JioHotstar Subscription fees for IPL: जियो और हॉटस्टार के मर्ज होने के बाद एक नया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म, जियो हॉटस्टार, लॉन्च किया गया है. यह प्लेटफॉर्म जियोसिनेमा और डिज्नी+ हॉटस्टार के मिलकर बनने वाला एक प्लेटफॉर्म है, जिसे जियोहॉटस्टार नाम दिया गया है. ऐसे में यूजर्स के मन में ऐसे सावल होंगे कि क्या उन्हें आगे भी आईपीएल के मैच फ्री में देखने को मिलने वाले हैं या नहीं.
दरअसल, पहले आईपीएल मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर की जाती थी और फैंस इसे फ्री में देख पाते थे. हालांकि, अब जियो सिनेमा और हॉटस्टार के मर्ज होने के बाद इसके प्लान में बदलाव किया गया है.
हालांकि, जियो हॉटस्टार अब आईपीएल के मुकाबले पूरी तरह से फ्री में नहीं देखे जा सकेंगे. पहले जहां जियोसिनेमा पर फ्री आईपीएल स्ट्रीमिंग की सुविधा थी, अब वह बंद कर दी जाएगी. एक रिपोर्ट के मुताबिक, फैन्स को आईपीएल मैच के कुछ मिनट ही बिना सब्सक्रिप्शन के देखने को मिलेंगे, और उसके बाद वे सब्सक्रिप्शन पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे. जियोहॉटस्टार का नया हाइब्रिड सब्सक्रिप्शन मॉडल इस बदलाव के पीछे है, और इसका न्यूनतम प्लान ₹149 से शुरू होगा.
2023 में जियोसिनेमा ने आईपीएल के स्ट्रीमिंग अधिकार पांच साल के लिए $3 बिलियन में खरीदे थे. लेकिन 2025 से, फैन्स को आईपीएल के पूरे मैच देखने के लिए सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा. यह निर्णय रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी और वॉल्ट डिज्नी द्वारा भारत में अपने मीडिया एसेट्स को मिलाकर किए गए $8.5 बिलियन के मर्जर के बाद लिया गया है.
जियो हॉटस्टार के नए प्लेटफॉर्म पर दो प्रमुख सब्सक्रिप्शन प्लान होंगे. एक बेसिक प्लान ₹149 से शुरू होगा और दूसरा ऐड-फ्री प्लान ₹499 के आसपास तीन महीने के लिए उपलब्ध होगा. ऐसे में अब यूजर्स को आईपीएल के मैच देखेने के लिए अपनी जेब ढीली करनी होगी और उन्हें इसके लिए सब्सक्रप्शन प्लान खरीदना होगा, तभी वे मुकाबले का आनंद ले सकते हैं.