menu-icon
India Daily

'आपने कहा था 8 बजे तक घर..', ममता बनर्जी को वर्ल्ड कप जीत की बधाई देना पड़ा भारी! BJP ने साधा निशाना

भारतीय टीम के विमेंस वर्ल्ड कप 2025 जीतने पर वेस्ट बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जीत की बधाई दी. इसके बाद बीजेपी उनके इस बधाई संदेश पर निशाना साधा.

mishra
'आपने कहा था 8 बजे तक घर..', ममता बनर्जी को वर्ल्ड कप जीत की बधाई देना पड़ा भारी! BJP ने साधा निशाना
Courtesy: X

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया. रविवार को नवि मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर टीम ने पहली बार महिला वर्ल्ड कप जीता. पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई. 

इसी कड़ी में देश की तमाम जानी मानी हस्तियां इसको लेकर बधाई देने लगीं और इसी में ममता बनर्जी भी शामिल रहीं. हालांकि, ममता बनर्जी की बधाई ट्वीट ने राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया. बीजेपी ने मौका नहीं छोड़ा और पुराने बयान को याद दिलाकर तंज कसा.

महिला टीम की ऐतिहासिक जीत

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराकर ट्रॉफी उठाई. स्टेडियम में हजारों दर्शक थे और मैच रात तक चला. यह जीत न सिर्फ क्रिकेट के लिए बल्कि युवा लड़कियों के लिए प्रेरणा बन गई. पूरे टूर्नामेंट में टीम ने लड़ाई दिखाई और दुनिया को अपना दम दिखाया.

ममता की बधाई और बीजेपी का पलटवार

जीत के बाद ममता बनर्जी ने एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, “आज पूरा देश हमारी ब्लू गर्ल्स पर गर्व कर रहा है. वर्ल्ड कप फाइनल में उनकी लड़ाई और कमांड आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी. आपने साबित किया कि आप विश्व स्तर की टीम हैं. आप हमारे हीरो हैं. भविष्य में और बड़ी जीत आपका इंतजार कर रही हैं. हम आपके साथ हैं.”

यह पोस्ट देश की खुशी को दर्शाती थी लेकिन एक घंटे के अंदर बीजेपी के आधिकारिक हैंडल से जवाब आ गया. उन्होंने ममता के पुराने बयान को घसीटते हुए लिखा, “ओएमजी, वे रात 12 बजे तक खेल रही थीं, लेकिन आपने तो कहा था 8 बजे तक घर लौटना है. #रात8टा #विमेंसवर्ल्डकप2025”

ममता बनर्जी ने दिया ता विवादित बयान

यह तंज ममता के अक्टूबर महीने के उस बयान पर था, जब दुर्गापुर के एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में गैंगरेप मामले पर उन्होंने कहा था कि लड़की रात 12:30 बजे बाहर क्यों थी. उन्होंने आगे कहा, “खासकर लड़कियों को रात में बाहर नहीं निकलना चाहिए. उन्हें खुद को बचाना भी पड़ता है.”

विवाद जो थम नहीं रहा

ममता का यह बयान उस समय भारी पड़ गया था. राजनीतिक और सामाजिक हलकों में गुस्सा भड़क उठा. आलोचकों ने कहा कि वे पीड़िता को दोष दे रही हैं, जबकि राज्य में कानून-व्यवस्था की हालत पर कुछ नहीं बोल रही हैं.