menu-icon
India Daily

IND vs ENG 5th Test: 'नॉट यंग, बट गन', गिल ने बताया गंभीर के गुरू मंत्र से कैसे फतेह कर लिया ओवल टेस्ट

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई, लेकिन आखिरी टेस्ट में भारत की 6 रन से रोमांचक जीत ने इस सीरीज़ को ऐतिहासिक बना दिया. भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया और उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज़’ घोषित किया गया. शुभमन गिल ने 754 रन बनाए जिसमें चार शतक भी थे. गिल ने बताया कि गौतम गंभीर के एक प्रेरणादायक वाक्य "नॉट यंग, बट गन" ने टीम को आत्मविश्वास से भर दिया.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
gill-gambhir
Courtesy: web

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल टेस्ट में आखिरी दिन जबरदस्त वापसी करते हुए 6 रन से जीत हासिल की. इस जीत में एक ओर जहां मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाज़ी ने कमाल दिखाया, वहीं कप्तान शुभमन गिल की रणनीति और आत्मविश्वास ने भी अहम भूमिका निभाई. गिल ने न सिर्फ बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया बल्कि कप्तान के तौर पर भी खुद को साबित किया.

शुभमन गिल ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया कि पूर्व क्रिकेटर और मेंटोर गौतम गंभीर ने टीम को यह समझाया कि वे सिर्फ युवा खिलाड़ी नहीं हैं, बल्कि एक “गन टीम” हैं. गंभीर की इस बात ने पूरी टीम का आत्मविश्वास बढ़ाया और खिलाड़ियों ने खुद को सीमित सोच से ऊपर उठाकर प्रदर्शन किया. गिल ने कहा कि जब आप टीम के बारे में सोचते हैं, न कि सिर्फ खुद के बारे में, तो दबाव कम होता है और प्रदर्शन बेहतर.

गिल की शानदार पारियां

गिल के बल्ले से इस सीरीज़ में 147 रन (लीड्स), 269 और 161 (बर्मिंघम), और 103 (मैनचेस्टर) की शानदार पारियाँ निकलीं. उन्होंने कहा कि हर शतक की अपनी एक अलग कहानी है, और हर एक उनके लिए खास है. शुभमन गिल ने ये स्वीकार किया कि हर बार जब आप बैटिंग करते हैं, तो शतक की उम्मीद होती है, लेकिन ऐसा हमेशा नहीं होता. इसीलिए उन्होंने अपने जज़्बातों पर नियंत्रण रखना सीखा है.

आखिरी टेस्ट की रणनीति और टीम का धैर्य

ओवल टेस्ट के आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ 35 रन चाहिए थे और उनके 4 विकेट बाकी थे. गिल ने बताया कि नई गेंद लेने का विकल्प होते हुए भी टीम ने वही गेंदबाज़ बरकरार रखे जो अच्छी लाइन-लेंथ से गेंदबाज़ी कर रहे थे. मोहम्मद सिराज ने 5 विकेट लेकर मैच का रुख पलट दिया. गिल ने कहा कि वे चाहते थे कि इंग्लैंड छोटे-छोटे सिंगल्स लेकर लक्ष्य की ओर बढ़े ताकि दबाव बना रहे.