menu-icon
India Daily

शुभमन गिल ने अपने बल्ले पर लिखवाया 'प्रिंस' तो फैंस ने जमकर किया ट्रोल, याद दिलाए उनके खराब आंकड़े

Shubman Gill: भारत के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने अपने बल्ले पर प्रिंस लिखवाया तो फैंस उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे. बता दें कि विराट कोहली के उत्तराधिकारी के रूप में गिल को माना जाता है और इसी वजह से उन्हें प्रिंस कहा जाता है.

Shubman Gill
Courtesy: Social Media

Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल चर्चा में हैं लेकिन इस बार उनकी बल्लेबाजी के लिए नहीं, बल्कि उनके नए बल्ले पर लिखे 'प्रिंस' शब्द के लिए. बीसीसीआई ने इंग्लैंड सीरीज से पहले गिल की एक खास फोटोशूट की तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह भारतीय कप्तान का जैकेट और टोपी पहने नजर आए. लेकिन फैंस का गुस्सा उनके बल्ले पर लिखे 'प्रिंस' शब्द को देखकर फूट पड़ा और सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया.

शुभमन गिल ने हाल ही में खत्म हुए IPL 2025 में अपने नए बल्ले का इस्तेमाल किया था, जिसमें 'प्रिंस' लिखा हुआ था. फैंस उन्हें अक्सर भारतीय क्रिकेट का 'प्रिंस' कहकर बुलाते हैं, क्योंकि वह विराट कोहली के बाद टीम के अगले पोस्टर बॉय माने जाते हैं. लेकिन गिल ने खुद अपने बल्ले पर यह टाइटल लिखवाया, जिसे फैंस ने उनकी 'अहंकार' की निशानी माना. 

फैंस का गुस्सा और ट्रोलिंग

फैंस ने सोशल मीडिया पर गिल की खूब आलोचना की. कई लोगों ने कहा कि गिल ने यह टाइटल खुद लेना सही नहीं किया, क्योंकि उनके प्रदर्शन ने अभी तक इसकी हकदार नहीं बनाया. कुछ फैंस ने मजाक उड़ाते हुए लिखा, "प्रिंस बनने से पहले इंग्लैंड में रन बनाना सीख लो!" गिल के खराब विदेशी रिकॉर्ड को लेकर भी तंज कसे गए, जिससे उनकी इस हरकत पर और सवाल उठे.

गिल का टेस्ट करियर और चुनौती

शुभमन गिल को हाल ही में रोहित शर्मा के अचानक संन्यास के बाद भारत का 37वां टेस्ट कप्तान बनाया गया है. 24 साल के गिल ने 2024 में जिम्बाब्वे दौरे पर 5 टी20I मैचों में कप्तानी की थी, जहां टीम ने 4-0 से जीत हासिल की. लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनका सफर इतना शानदार नहीं रहा. अब तक 32 टेस्ट में उन्होंने 1893 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं, लेकिन उनका औसत 35.05 है. इंग्लैंड दौरे पर उनकी चुनौती और बड़ी होगी.

इंग्लैंड में खराब प्रदर्शन

गिल का विदेशी दौरों पर प्रदर्शन खास नहीं रहा है, खासकर इंग्लैंड में. उन्होंने इंग्लैंड में खेले गए 3 टेस्ट मैचों में सिर्फ 88 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 28 रहा. फैंस ने इन्हीं आंकड़ों को हथियार बनाकर कहा कि 'प्रिंस' बनने से पहले उन्हें विदेश में अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करना चाहिए.