menu-icon
India Daily

ISSF World Cup: मेडल से चुक गईं मनु भाकर, चैन सिंह भी फाइनल में हारे

पेरिस ओलंपिक की दोहरी कांस्य पदक विजेता मनु भाकर म्यूनिख में अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप (राइफल/पिस्टल) में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल फाइनल में छठे स्थान पर रहीं. जबकि चैन सिंह पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (3पी) में सातवें स्थान पर रहे.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
ISSF World Cup Manu Bhaker
Courtesy: Social Media

पेरिस ओलंपिक की दोहरी कांस्य पदक विजेता मनु भाकर म्यूनिख में अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ विश्व कप (राइफल/पिस्टल) में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल फाइनल में छठे स्थान पर रहीं. जबकि चैन सिंह पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (3पी) में सातवें स्थान पर रहे. इस तरह भारत ने फाइनल में पहुंचने का 100% रिकॉर्ड बरकरार रखा.

मनु ने दिन में पहले क्वालीफिकेशन के दूसरे रैपिड-फायर चरण में शानदार प्रदर्शन किया और इस साल चौथी बार व्यक्तिगत विश्व कप फाइनल में जगह बनाई. उन्होंने 298/300 का शानदार स्कोर बनाया और 94 खिलाड़ियों में पांचवें स्थान पर रहीं. उन्होंने कुल 588 अंक बनाए.

चैन सिंह ने भी इस साल अपनी शानदार फॉर्म बरकरार रखी और क्वालिफिकेशन में 592 अंक हासिल कर शीर्ष श्रेणी में छठे स्थान पर रहे. ब्यूनस आयर्स में कांस्य पदक जीतने के बाद यह इस साल उनका दूसरा व्यक्तिगत विश्व कप फाइनल था.

पुरुषों की 3पी स्पर्धा प्रतियोगिता के दूसरे दिन का पहला फाइनल था और भारतीय खिलाड़ी नीलिंग पोजीशन में अपने पहले पांच शॉट में 49.5 के स्कोर से उबर नहीं सके और 40 शॉट के बाद 407.0 के स्कोर के साथ बाहर हो गए.

इसके बाद हुए महिला वर्ग के फाइनल में कोरिया की दोनों मौजूदा पेरिस पिस्टल चैंपियन के अलावा दो शीर्ष चीनी निशानेबाजों ने भी हिस्सा लिया, जिनमें सुन युजी भी शामिल थीं जिन्होंने ब्यूनस आयर्स और लीमा में दोनों स्वर्ण पदक जीते थे.
मनु ने अच्छी शुरुआत की और पांच शॉट की तीसरी सीरीज तक पदक की दौड़ में बनी रहीं, लेकिन चौथी सीरीज में दो हिट के स्कोर ने उन्हें पीछे कर दिया. उन्होंने कड़ी टक्कर दी लेकिन छठे स्थान से आगे नहीं बढ़ सकीं और छठी सीरीज के बाद 20 हिट के साथ बाहर हो गईं.