एशिया कप में कुलदीप यादव ने जडेजा का कौन-सा वर्ल्ड रिकॉर्ड किया ध्वस्त?
Praveen Kumar Mishra
2025/09/25 11:45:41 IST
फाइनल में भारत
भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने 41 रनों से जीत हासिल कर फाइनल में अपनी जगह बना ली है.
Credit: @BCCIकुलदीप की गेंदबाजी
इस मुकाबले में भारत के लिए स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी की और उन्होंने 4 ओवर में 18 रन खर्च करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए.
Credit: @BCCIजडेजा छूटे पीछे
इसी के साथ कुलदीप ने इतिहास रच दिया है और उन्होंने रविंद्र जडेजा को पीछे छोड़ दिया है.
Credit: @BCCIकुलदीप यादव
दरअसल, कुलदीप अब एशिया कप के इतिहास में भारत के लिए (वनडे और टी20) सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने 31 विकेट हासिल कर लिए हैं.
Credit: @BCCIरविंद्र जडेजा
इस लिस्ट में जडेजा अब दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं और उन्होंने 29 विकेट हासिल किए हैं.
Credit: @BCCIजसप्रीत बुमराह
भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं और उन्होंने अब तक 23 विकेट चटकाए हैं.
Credit: @BCCIइरफान पठान
पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान का नाम चौथे नंबर आता है और उन्होंने 22 विकेट हासिल किए थे.
Credit: @BCCI