एशिया कप में कुलदीप यादव ने जडेजा का कौन-सा वर्ल्ड रिकॉर्ड किया ध्वस्त?


Praveen Kumar Mishra
25 Sep 2025

फाइनल में भारत

    भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने 41 रनों से जीत हासिल कर फाइनल में अपनी जगह बना ली है.

कुलदीप की गेंदबाजी

    इस मुकाबले में भारत के लिए स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी की और उन्होंने 4 ओवर में 18 रन खर्च करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए.

जडेजा छूटे पीछे

    इसी के साथ कुलदीप ने इतिहास रच दिया है और उन्होंने रविंद्र जडेजा को पीछे छोड़ दिया है.

कुलदीप यादव

    दरअसल, कुलदीप अब एशिया कप के इतिहास में भारत के लिए (वनडे और टी20) सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने 31 विकेट हासिल कर लिए हैं.

रविंद्र जडेजा

    इस लिस्ट में जडेजा अब दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं और उन्होंने 29 विकेट हासिल किए हैं.

जसप्रीत बुमराह

    भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं और उन्होंने अब तक 23 विकेट चटकाए हैं.

इरफान पठान

    पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान का नाम चौथे नंबर आता है और उन्होंने 22 विकेट हासिल किए थे.

More Stories