न्यूजीलैंड सीरीज छोड़िए IPL 2026 से भी बाहर होंगे श्रेयस अय्यर! जानें कब तक करेंगे वापसी

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की चोट को लेकर ताजा अपडेट सामने आई है. अय्यर आईपीएल 2026 के कुछ मुकाबले मिस कर सकते हैं.

X
Praveen Kumar Mishra

नई दिल्ली: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और उपकप्तान श्रेयस अय्यर इन दिनों गंभीर चोट से जूझ रहे हैं. पेट की गहरी चोट के चलते उनकी वापसी में काफी समय लगने वाला है. अय्यर की वापसी को लेकर बीसीसीआई भी जल्दबाजी नहीं करना चाहती है.

सूत्रों के मुताबिक वे न सिर्फ न्यूजीलैंड के खिलाफ आने वाली वनडे सीरीज गंवाएंगे बल्कि आईपीएल 2026 में भी वे पूरे सीजन नहीं खेल पाएंगे लेकिन इस दौरान उनके फिट होने की संभवाना है.

श्रेयस अय्यर को कैसे लगी थी चोट

25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे मैच में श्रेयस अय्यर कैच लेते समय अजीब तरीके से गिर गए थे. इसी दौरान उनके पेट पर जोरदार झटका लगा. पहले तो लगा कि मामूली चोट है लेकिन जांच में पता चला कि स्प्लीन में फटने जैसी गंभीर समस्या हो गई है और अंदरूनी रक्तस्राव भी शुरू हो गया था.

बीसीसीआई ने तुरंत उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया और एक छोटा ऑपरेशन करके खून रोकने का काम किया. हालत स्थिर होने के बाद उन्हें छुट्टी मिली और भारत वापस लौट आए.

अभी क्या है रिहैब प्लान?

हाल ही में श्रेयस का अल्ट्रासाउंड (USG) हुआ. अच्छी बात यह है कि रिकवरी संतोषजनक चल रही है. अब वे हल्की-फुल्की एक्सरसाइज और रोजमर्रा के काम शुरू कर सकते हैं. डॉक्टरों ने साफ चेतावनी दी है कि अगले एक महीने तक पेट पर कोई दबाव डालने वाली गतिविधि बिल्कुल नहीं करनी है.

दो महीने बाद फिर से USG होगा. उसके नतीजों के आधार पर ही उन्हें बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में पूरा रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम शुरू करने की इजाजत मिलेगी. 

कब तक रहेंगे मैदान से बाहर?

दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक अय्यर साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज भी मिस कर सकते हैं. इसके अलावा वे आईपीएल के भी कुछ मुकाबले से बाहर हो सकते हैं. हालां, आईपीएल 2026 के दौरान फिट होने की उम्मीद है और वे शुरुआती कुछ मैचों से ही बाहर होंगे.

दोबारा चोट लगने की संभावना

श्रेयस की यह चोट ऐसी है जिसमें जल्दबाजी बिल्कुल नहीं की जा सकती. स्प्लीन की चोट में अगर जल्दी भारी एक्सरसाइज या मैच प्रेशर लिया तो दोबारा अंदरूनी रक्तस्राव हो सकता है, जो जानलेवा भी हो सकता है.