menu-icon
India Daily

श्रेयस अय्यर की टेस्ट टीम में वापसी हुई पक्की! वेस्टइंडीज के खिलाफ एक्शन में आएंगे नजर

Shreyas Iyer: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि शनिवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो मैचों की मल्टीडे सीरीज के लिए इंडिया ए का कप्तान बनाया था. ऐसे में अब उनकी वापसी टेस्ट टीम में भी होती हुई दिखाई दे रही है. अय्यर को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में मौका दिया जा सकता है.

Shreyas Iyer
Courtesy: Social Media

Shreyas Iyer: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि शनिवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो मैचों की मल्टीडे सीरीज के लिए इंडिया ए का कप्तान बनाया था. ऐसे में अब उनकी वापसी टेस्ट टीम में भी होती हुई दिखाई दे रही है. अय्यर को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में मौका दिया जा सकता है.

अय्यर पिछले कुछ समय से भारत की टेस्ट टीम में वापसी के लिए संघर्ष कर रहे हैं. उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में चुने जाने की उम्मीद थी लेकिन सेलेक्टर्स ने अय्यर को नजरअंदाज कर दिया. यही नहीं एशिया कप 2025 के लिए टी20 टीम में उनकी वापसी के लिए रिपोर्ट सामने आई थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और एक बार फिर से उनके हाथ निराशा लगी.

श्रेयस अय्यर की होगी वापसी

बता दें कि एशिया कप 2025 की समाप्ति के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है. इस सीरीज की शुरुआत 2 अक्टूबर से होगी और इसमें अय्यर को मौका दिया जा सकता है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ए खिलाफ उन्हें टीम में रेड बॉल सीरीज के लिए मौका दिया गया है और कप्तान भी बनाया गया है.

रेवस्पोर्ट्ज की एक रिपोर्ट के मुताबिक अब अय्यर को टेस्ट टीम में भी मौका दिया जा सकता है. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पिछले कुछ समय से रेड बॉल और व्हाइट बॉल क्रिकेट दोनों में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने आईपीएल 2025 में विस्फोटक बल्लेबाजी की थी और 175 से अधिक की स्ट्राइक रेट के साथ 600 से अधिक रन बनाए थे. ऐसे में उनकी मेहनत का इनाम अब मिलने वाला है और श्रेयस सफेद जर्सी में भारत के लिए खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.

श्रेयस अय्यर का टेस्ट करियर

श्रेयस ने भारत के लिए साल 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक कुल 14 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 36.86 की औसत के साथ 811 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतक और एक शतक निकला है. उन्होंने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ साल 2024 में खेला था लेकिन अब उनकी वापसी होने वाली है.