Rohit Sharma-Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के दो दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली जल्द ही मैदान पर वापसी करने वाले हैं. यह दोनों खिलाड़ी टी20 और टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं. ऐसे में वे सिर्फ वनडे क्रिकेट में खेलते हुए दिखाई देते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्टूबर में वनडे सीरीज होनी है लेकिन उससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.
बता दें कि रोहित और विराट लंबे समय से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. यह दोनों आखिरी बार भारतीय टीम के लिए इसी साल खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में खेलते हुए दिखाई दिए थे. इसके बाद आईपीएल में नजर आए लेकिन उसके बाद से क्रिकेट नहीं खेला है और ऐसे में अब वे इंडिया ए के लिए खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.
रोहित शर्मा और विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले अभ्यास की जरूरत होगी और ऐसे में यह दोनों दिग्गज इंडिया ए के लिए अनौपचारिक वनडे मैच में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो रोहित और विराट ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले अभ्यास करना चाहेंगे और ऐसे में वे दोनों ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ तीन मैचों की होने वाली सीरीज में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.
🚨 KOHLI & ROHIT FOR INDIA A 🚨
— Tanuj (@ImTanujSingh) September 7, 2025
- Virat Kohli & Rohit Sharma is likely be picked for India A in the 3 Match ODI series against Australia A. (Hindustan Times). pic.twitter.com/OArCNMmaMq
ऑस्ट्रेलिया ए की टीम भारत दौरे पर आने वाली है, जहां पहले दोनों टीमों के बीच दो मैचों की मल्टीडे सीरीज खेली जाएगी. इसकी शुरुआत 16 सितंबर से होगी और इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान भी हो गया है. श्रेयस अय्यर को इस टीम की कप्तानी सौंपी गई है. इस सीरीज की समाप्ति के बाद तीन मैचों की अनौपचारिक वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 30 सितंबर से होने वाली है
| मैच | डेट | समय | वेन्यू |
| पहला मैच | 30 सितंबर 2025 | 9:00 AM | कानपुर |
| दूसरा मैच | 3 अक्टूबर 2025 | 9:00 AM | कानपुर |
| तीसरा मैच | 5 अक्टूबर 2025 | 9:00 AM | कानपुर |