menu-icon
India Daily

मैदान पर वापसी के लिए बेताब हैं ऋषभ पंत, अपनी चोट को लेकर खुद दिया अपडेट

Rishabh Pant Injury Update: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस समय चोट की वजह से मैदान से दूर हैं. हालांकि, उन्होंने अपनी चोट को लेकर अपडेट दिया है और वे वापसी करने के लिए बेताब हैं.

mishra
मैदान पर वापसी के लिए बेताब हैं ऋषभ पंत, अपनी चोट को लेकर खुद दिया अपडेट
Courtesy: Social Media

Rishabh Pant Injury Update: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इन दिनों रिहैब से गुजर रहे हैं. पंत को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दौरान चोट का सामना करना पड़ा था और उसके बाद से ही पंत मैदान से दूर हैं लेकिन वे अपनी चोट का अपडेट देते रहते हैं. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में चोट के बाद भी बल्लेबाजी की थी और सभी का दिल जीत लिया था.

पंत लगातार अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं ताकि जल्द से जल्द वे मैदान पर वापसी कर सकें. भारतीय टीम इस समय यूएई में मौजूद है, जहां पर एशिया कप 2025 खेला जाना है लेकिन पंत इस टीम का हिस्सा नहीं हैं और वे रिहैब से गुजर रहे हैं. उन्होंने अपनी चोट को लेकर एक अपडेट दी है.

ऋषभ पंत ने शेयर की तस्वीर

पंत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है. इसमें वे हाथ में ग्लव्स और मुंह पर मास्क लगाए हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि "रिकवरी". इस फोटो से साफ नजर आ रहा है कि वे वापसी के लिए बेताब हैं और इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. बता दें कि इससे पहले भी पंत ने एक फोटो शेयर किया था और लिखा था कि कब तक इस तरह से रहना पड़ेगा.

अब बाएं हाथ के बल्लेबाज ने एक बार फिर से अपनी तस्वीर शेयर करते हुए चोट को लेकर अपडेट दिया है. भारत को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां पर वनडे और टी20 सीरीज खेली जानी है. उससे पहले वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे पर आने वाली है और उससे पहले पंत चोट से वापसी करना चाहेंगे.

वेस्टइंडीज का भारत दौरा

अगले महीने यानी अक्टूबर में वेस्टइंडीज की टीम भारत का दौरा करने वाली है. इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है और इस सीरीज से पहले पंत पूरी तरह से फिट होना चाहेंगे. भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला मुकाबला 2 से 6 अक्टूबर के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. तो वहीं दूसरे मुकाबले के लिए दोनों टीमें दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में आमने-सामने आने वाली हैं.