Shikhar Dhawan and Yuzvendra Chahal's Instagram reels Viral: भारत में खेलों की लोकप्रियता की बात करें तो क्रिकेट सबसे लोकप्रिय खेल है. इस डिजिटल युग में खिलाड़ी खेल खेलने के साथ-साथ वीडियो बनाकर भी खूब मनोरंजन करते हैं. शिखर धवन और युजवेंद्र चहल का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. हाल ही में धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मज़ेदार रील शेयर की, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड स्टाइल में चहल के साथ खूब मस्ती की.
इस वायरल वीडियो में शिखर धवन अपने दोस्त युजवेंद्र चहल का परिचय अपनी “तीसरी मां” (सोफी शाइन द्वारा निभाया गया किरदार) से कराते नज़र आते हैं. इसके बाद धवन मज़ाकिया लहजे में अमरीश पुरी का मशहूर डायलॉग बोलते हैं “तेरी भी शादी करा देंगे.” यह सुनकर चहल का शर्माया हुआ रिएक्शन देखने लायक होता है, जिसने फैंस को हंसी से लोटपोट कर दिया.
'एक बार फिर से दूल्हा बनने का मन'- धवन
रील के कैप्शन में धवन ने लिखा, “एक बार फिर से दूल्हा बनने का मन है बेटा... तू रुक जा थोड़ा.” उनके इस पोस्ट पर चंद घंटों में ही हजारों लाइक्स, कमेंट्स और शेयर आने लगे. फैंस ने दोनों की केमिस्ट्री की जमकर तारीफ की और कमेंट सेक्शन में लिखा, “इंडियन क्रिकेट की सबसे एंटरटेनिंग जोड़ी.” कुछ यूज़र्स ने तो यह तक कहा कि धवन और चहल को अपना कॉमेडी शो शुरू कर देना चाहिए, क्योंकि उनकी मस्ती और टाइमिंग किसी प्रोफेशनल जोड़ी से कम नहीं है.
सोशल मीडिया पर मजेदार रील्स
धवन और चहल की यह रील सिर्फ एक मजेदार वीडियो नहीं, बल्कि उनकी दोस्ती और हल्के-फुल्के स्वभाव की झलक भी है. जब क्रिकेट की दुनिया में अक्सर तनाव और दबाव देखने को मिलता है, तब ऐसे हल्के-फुल्के पल खिलाड़ियों और फैंस दोनों के चेहरों पर मुस्कान ले आते हैं. शिखर धवन और युजवेंद्र चहल दोनों सोशल मीडिया पर अपने मजेदार रील्स और पोस्ट के ज़रिए लगातार फैंस को एंटरटेन करते रहते हैं. यह नई रील एक बार फिर साबित करती है कि मैदान के बाहर भी ये दोनों क्रिकेटर असली एंटरटेनर हैं.