MS Dhoni: भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लॉयल रहे हैं. शुरुआत से अब तक इसी फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े रहे हैं, लेकिन अब जो तस्वीर आई है उसे देखकर सीएसके फैंस घबरा गए हैं. बात यहां तक होने लगी है कि क्या धोनी सीएसके छोड़ रहे हैं. दरअसल धोनी मुंबई इंडियंस की जर्सी में दिखे हैं.
एमएस धोनी हाल के महीनों में मीडियो से दूर रहे हैं और यही बात उनकी फिटनेस रूटीन पर भी लागू होती है क्योंकि आईपीएल 2026 सीजन में उनके खेलने की अटकलें जारी हैं. हालांकि पूर्व भारतीय कप्तान ने अभी तक अपने इरादों को आधिकारिक तौर पर जाहिर नहीं किया है. लेकिन उनकी हालिया सार्वजनिक उपस्थिति ने प्रशंसकों को पूरी तरह से चौंका दिया है. धोनी फुटबॉल मैच के दौरान मुंबई इंडियंस की जर्सी पहने नजर आए. स्लीवलेस एमआई टैंक टॉप पहने धोनी ने मैच के बाद तस्वीरें खिंचवाईं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.
एमआई जर्सी पहने एमएस धोनी की वायरल तस्वीर
सीएसके के चिर-प्रतिद्वंद्वी के नीले लोगो वाली जर्सी में धोनी की तस्वीरें तेज़ी से वायरल हुईं और प्रशंसकों ने खुशी और हैरानी दोनों व्यक्त की. एक दशक से भी ज़्यादा समय से चेन्नई की पीली जर्सी के पर्याय रहे धोनी के लिए, मुंबई की जर्सी में उन्हें देखना फैंस पचा नहीं पा रहे हैं.
कुछ हफ़्ते पहले, उन्हें रोहित शर्मा और कपिल देव के साथ एक कार्यक्रम में मंच साझा करते हुए देखा गया था. उस समारोह का एक वीडियो वायरल हुआ था. धोनी आईपीएल कब तक खेलेंगे इसे लेकर चर्चा होती रहती है. पिछले सीजन में भी उनके फिटनेस और फॉर्म पर बातें हुई थीं, हालांकि धोनी ने साफ कहा था कि मैं व्हीलचेयर पर रहूंगा तब भी सीएसके के लिए खेलूंगा.