ICC Men's Player of the Month: भारतीय क्रिकेट के लिए सितंबर 2025 का महीना बेहद यादगार साबित हुआ. टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया और पाकिस्तान को लगातार तीन बार हराया. इस प्रदर्शन ने टीम के कई खिलाड़ियों को सुर्खियों में ला दिया.
इसी क्रम में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सितंबर 2025 के लिए पुरुष प्लेयर ऑफ़ द मंथ के तीन नॉमिनीज़ की घोषणा की है. भारत से इस बार ओपनर अभिषेक शर्मा और स्टार स्पिनर कुलदीप यादव शामिल हैं. जिम्बाब्वे के बल्लेबाज ब्रायन बेनेट भी इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुए हैं.
टूर्नामेंट का बेस्ट खिलाड़ी चुने गए
अभिषेक शर्मा ने एशिया कप में अपने विस्फोटक बल्लेबाजी प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा. उन्होंने सात टी20 मैचों में कुल 314 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल थे. उनकी स्ट्राइक रेट 200 से अधिक रही, जिसने टीम इंडिया को खिताब की राह में मजबूती दी. उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टूर्नामेंट का बेस्ट खिलाड़ी भी चुना गया. साथ ही, उन्होंने पुरुष टी20 इंटरनेशनल में अब तक का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी रेटिंग अंक 931 हासिल किया, जो उन्हें इस अवॉर्ड का मजबूत दावेदार बनाता है.
वही दूसरी तरफ भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से बल्लेबाजों के पसीने छाड़ दिए. एशिया कप में कुलदीप ने 17 विकेट हासिल किए और उनका इकोनॉमी रेट 6.27 रहा. उन्होंने हर मैच में कम से कम एक विकेट जरूर लिया और दो मैचों में चार-चार विकेट लेने का कारनामा किया. कुलदीप की यह निरंतरता उन्हें इस बार के अवॉर्ड की दौड़ में प्रमुख दावेदार बनाती है.
लगातार शानदार प्रदर्शन
जिम्बाब्वे के युवा बल्लेबाज ब्रायन बेनेट ने भी सितंबर में अपने लगातार शानदार प्रदर्शन से सबका ध्यान आकर्षित किया. उन्होंने 9 टी20 मैचों में कुल 497 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 55.22 और स्ट्राइक रेट 165.66 रहा. श्रीलंका और नामीबिया के खिलाफ उनकी पारियां विशेष रूप से यादगार रहीं.
ICC पुरुष टी20 वर्ल्ड कप अफ्रीका फाइनल में उन्होंने लगातार 72, 65 और 111 रन की पारियां खेलकर जिम्बाब्वे को 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने में मदद की. इस बार पुरुष प्लेयर ऑफ़ द मंथ का अवॉर्ड निश्चित रूप से उत्सुकता और रोमांच से भरी प्रतिस्पर्धा का प्रतीक बन गया है. भारत के दो खिलाड़ी अभिषेक शर्मा और कुलदीप यादव के बीच सीधी टक्कर है, और ICC जल्द ही अंतिम फैसला सुनाने वाली है.