menu-icon
India Daily

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से शार्दुल ठाकुर की टीम इंडिया में वापसी तय, तेहरा शतक ठोकने वाले खिलाड़ी को भी मिलेगा मौका

रिपोर्ट्स की मानें तो नायर को भारत ए टीम में शामिल किया जा सकता है. अगर वे इस दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो सीनियर टेस्ट टीम में उनकी जगह बन सकती है. यह उनके करियर के लिए एक बड़ा मौका होगा, क्योंकि लंबे समय से चयनकर्ताओं का ध्यान उन पर नहीं था.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Shardul Thakur set for Team India return in Test series vs England Karun Nair also picked
Courtesy: Social Media

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) जहां आईपीएल 2025 को फिर से शुरू करने की तैयारियों में जुटा है, वहीं इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए भी जोर-शोर से योजना बन रही है. एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले होने वाले भारत ए दौरे के लिए लगभग अपनी टीम चुन ली है. इस दौरे में करुण नायर शानदार वापसी की संभावना है, जबकि शार्दुल ठाकुर का टेस्ट टीम में लौटना लगभग तय माना जा रहा है.

करुण नायर का शानदार प्रदर्शन, वापसी की उम्मीद

32 साल के करुण नायर ने 2017 के बाद से भारतीय टेस्ट टीम के लिए कोई मैच नहीं खेला है, लेकिन अब उनकी वापसी की चर्चा जोरों पर है. नायर ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में ऐतिहासिक तिहरा शतक (303 रन) जड़ा था, जो आज भी फैंस के जेहन में ताजा है. इस सीजन में उन्होंने विदर्भ के लिए रणजी ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी की और विजय हजारे ट्रॉफी में भी अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया.

शार्दुल ठाकुर की टेस्ट टीम में वापसी पक्की

शार्दुल ठाकुर, जो एक ऑलराउंडर के तौर पर जाने जाते हैं, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं. उन्होंने आखिरी बार दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट खेला था. शार्दुल की गेंदबाजी के साथ-साथ उनकी निचले क्रम में बल्लेबाजी करने की क्षमता भारतीय टीम के लिए हमेशा फायदेमंद रही है. खासकर 2021 में इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया था.

रिपोर्ट के अनुसार, शार्दुल को सीधे सीनियर टेस्ट टीम में शामिल किया जा सकता है, जो भारतीय मध्यक्रम को मजबूती देगा. उनकी अनुभवी उपस्थिति टीम के लिए एक बड़ा प्लस पॉइंट होगी.

भारत ए और सीनियर टीम की तैयारियां

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ए टीम की घोषणा 13 मई को होगी, जिसमें अभिमन्यु ईश्वरन को कप्तान बनाया जा सकता है. भारत ए टीम इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो चार दिवसीय मैच (30 मई-2 जून और 6-9 जून) खेलेगी. इसके बाद 13-16 जून को सीनियर भारतीय टीम के खिलाफ एक अभ्यास मैच भी होगा.

वहीं, सीनियर टेस्ट टीम का चयन 23 मई को होगा. रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद नया कप्तान चुना जाएगा, जिसमें शुभमन गिल का नाम सबसे आगे है.