menu-icon
India Daily

PAK vs BAN: पहले टी20 में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को किया ध्वस्त, परवेज हुसैन की अर्धशतकीय पार से सीरीज में 1-0 की बढ़त

बांग्लादेश ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी और सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए केवल 110 रन बनाए, जिसे बांग्लादेश ने परवेज हुसैन की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत 15.3 ओवर में हासिल कर लिया.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
PAK vs BAN
Courtesy: web

क्रिकेट प्रेमियों को उस समय हैरानी हुई जब बांग्लादेश ने ढाका में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को हर विभाग में पछाड़ दिया. पाकिस्तान की खराब बल्लेबाज़ी, बिखरी रणनीति और बांग्लादेश की सधी हुई गेंदबाज़ी ने मैच का रुख पहले ही झुका दिया था, जिसे परवेज हुसैन की विस्फोटक पारी ने निर्णायक बना दिया.

मैच की शुरुआत में पाकिस्तान की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी. शुरुआत से ही उनके विकेट गिरते रहे और पूरी टीम 19.3 ओवर में महज 110 रन पर सिमट गई. फखर जमान ने 34 गेंदों पर 44 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और एक छक्का शामिल था. लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ टिक नहीं पाया. खुशदिल शाह ने 18 और अब्बास अफरीदी ने 22 रन बनाए. बाकी बल्लेबाज़ बुरी तरह फ्लॉप रहे. सईम अयूब (6), मोहम्मद हासिल (4), सलमान आगा (3), मोहम्मद नवाज (3), और फहीम अशरफ (5) रन बनाकर जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट गए.  बांग्लादेश की ओर से तास्कीन अहमद ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, मुस्ताफिजुर रहमान को 2 सफलता मिली और मेंहदी हसन, तंजीम हसन को 1-1 विकेट मिला.

बांग्लादेश की आसान जीत

111 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत भी लड़खड़ाई. ओपनर तंजीद हसन और कप्तान लिटन दास सिर्फ 1-1 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए और टीम का स्कोर 2 रन पर ही दो विकेट हो गया. लेकिन फिर परवेज हुसैन इमोन ने मोर्चा संभाला उन्होंने 39 गेंदों में नाबाद 56 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 5 छक्के और 3 चौके शामिल थे. उनके साथ तौहीद हृदय ने भी 36 रन की अहम साझेदारी निभाई. अंत में जाकेर अली 15 रन बनाकर नाबाद लौटे और बांग्लादेश ने 15.3 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. पाकिस्तान की ओर से सलमान मिर्जा ने 2 और अब्बास अफरीदी ने 1 विकेट लिया.