menu-icon
India Daily

Shaheen Afridi करेंगे दोबारा शादी! एशिया कप के बाद सजेगी बारात

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी दोबार शादी करने वाले हैं. उन्होंने इसी साल फरवरी में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा से निकाह किया था

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Shaheen Afridi करेंगे दोबारा शादी! एशिया कप के बाद सजेगी बारात

Shaheen Afridi: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी दोबार शादी करने वाले हैं. उन्होंने इसी साल फरवरी में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा से निकाह किया था लेकिन, अब शाहीन एक बार फिर से धूम-धाम से शादी करने वाले हैं. रिपोर्ट की माने तो शाहीन अफरीदी के एशिया कप फाइनल के ठीक दो दिन बाद यानी 19 सितंबर को दोबारा शादी करेंगे.

दरअसल, शाहीन फिर से  शाहीद अफरीदी की बेटी अंशा से ही शादी करेंगे. उनकी पहली शादी में सिर्फ उनके करीबी रिश्तेदार और कुछ दोस्त ही शामिल हो पाए थे. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और उपकप्तान शादाब खान तब निकाह में शामिल हुए थे. अब शाहीन अफरीदी अपनी शादी का जश्न मनाना चाहते हैं. 19 सितंबर को शाहीन की बारात सेरेमीन होगी और फिर 21 सितंबर को रिशेप्शन होगा. इससे पहले शाहीन और अंशा ने इसी साल फरवरी में निकाह किया था.  

शाहीन अफरीदी फिलहाल एशिया कप खेल रहे हैं. टूर्नामेंट के सुपर-4 में रविवार यानी की 10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना है. ग्रुप स्टेज के पहले मैच में शाहीन अफरीदी ने 4 विकेट लिए थे. पाकिस्तानी पेसर अब तक 3 मैचों में 7 विकेट चटका चुके हैं.