menu-icon
India Daily

शाहीन अफरीदी और आगा सलमान के बीच चल रहा है पंगा! PCB ने किया कंफर्म

Shaheen Afridi-Salman Agha: सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें सामने आ रही थी कि पाकिस्तान के टी20 टीम के कप्तान आगा सलमान और शाहीन अफरीदी के बीच मनमुटाव है. हालांकि, अब इसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ कंफर्म किया गया है.

Shaheen Afridi Agha Salman
Courtesy: Social Media

Shaheen Afridi-Salman Agha: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी व्हाइट-बॉल कप्तान आगा सलमान और हेड कोच माइक हेसन के बीच कथित विवाद की सोशल मीडिया अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है. पीसीबी ने इन दावों को "बेबुनियाद, मनगढ़ंत और अपमानजनक" करार देते हुए ऐसी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है.

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हुई, जिसमें दावा किया गया कि हेड कोच माइक हेसन और कप्तान आगा सलमान, शाहीन अफरीदी के रवैये से नाराज हैं. पोस्ट में यह भी कहा गया कि दोनों ने इस मामले को पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी के सामने उठाया. हालांकि, पीसीबी ने इन सभी दावों को पूरी तरह से गलत बताया है. 

PCB का सख्त रुख

पीसीबी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसे एक सुनियोजित साजिश बताया. बोर्ड का कहना है कि यह अफवाहें खिलाड़ियों की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने और राष्ट्रीय टीम की एकता को तोड़ने की कोशिश हैं. पीसीबी ने चेतावनी दी कि वह इन अफवाहों के पीछे जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करेगा, जिसमें मानहानि और साइबर अपराध से संबंधित मामले शामिल होंगे. 

शाहीन पर प्रशंसकों का गुस्सा

वायरल पोस्ट के बाद शाहीन अफरीदी को कुछ प्रशंसकों की तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा. सोशल मीडिया पर ड्रेसिंग रूम में अशांति की खबरें फैलने लगीं. इस समय पाकिस्तान की टीम वेस्टइंडीज में एक मल्टी-फॉर्मेट दौरे पर है, और यह विवाद उनकी तैयारियों पर असर डाल सकता था. लेकिन पीसीबी ने समय रहते इन अफवाहों को खारिज कर स्थिति को संभाल लिया.

PCB ने जारी किया बयान

पीसीबी ने अपने बयान में साफ किया कि ट्रेनिंग या प्रैक्टिस सेशन के दौरान ऐसा कोई घटनाक्रम नहीं हुआ, जैसा कि दावा किया जा रहा है. बोर्ड ने इसे एक सुनियोजित और निंदनीय कदम बताया, जिसका मकसद खिलाड़ियों की छवि को धूमिल करना और टीम के माहौल को खराब करना है. पीसीबी ने कहा, "ऐसी अफवाहें फैलाने वालों को कानून के तहत पूरी तरह जवाबदेह ठहराया जाएगा."