ENG vs IND 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड को एक बड़ा झटका लगा है. अनुभवी तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स कंधे की चोट के चलते मैदान से बाहर हो गए हैं और उनके बाकी मुकाबले में खेलने पर संशय बना हुआ है.
यह हादसा द ओवल मैदान पर मैच के दूसरे सत्र के बाद हुआ जब वोक्स फील्डिंग करते वक्त चोटिल हो गए. दरअसल, 57वें ओवर की पांचवीं गेंद पर करुण नायर ने जेमी ओवरटन की गेंद को सीधा मारा, जिसे रोकने के लिए वोक्स ने तेजी से दौड़ लगाई और बाउंड्री रोकने में सफल भी रहे लेकिन लैंडिंग के दौरान उनका बायां कंधा मुड़ गया और वह दर्द से कराहते हुए मैदान से बाहर चले गए.
क्रिस वोक्स की जगह लियाम डॉसन को बतौर सब्स्टीट्यूट फील्डर मैदान में उतारा गया. इंग्लैंड की ओर से खेलने वाले गस एटकिंसन, जिन्होंने यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल को आउट किया, ने वोक्स की चोट को लेकर चिंता जताई. उन्होंने कहा, "ज्यादा जानकारी तो नहीं है लेकिन चोट गंभीर लग रही है. यह सीरीज का आखिरी मैच है और इस समय चोट लगना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. उम्मीद है कि वोक्स जल्दी ठीक होंगे और उन्हें टीम का पूरा समर्थन मिलेगा."
वोक्स की चोट के बाद गेंदबाजी की जिम्मेदारी अब गस एटकिंसन के कंधों पर आ गई है. उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह से तैयार हैं और यदि टीम को उनकी ज्यादा जरूरत पड़ी तो वह अपना सब कुछ झोंक देंगे. “मुझे पता है कि यह मेरा एकमात्र मैच है इसलिए मैं अपनी पूरी ताकत झोंक सकता हूं,”
भारत की पहली पारी का हाल
पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 6 विकेट पर 204 रन बना लिए थे. करुण नायर (नाबाद) और वॉशिंगटन सुंदर के बीच 51 रनों की साझेदारी ने टीम को संभालने का काम किया. इससे पहले भारत की पारी लड़खड़ा गई थी और स्कोर 153 पर 6 विकेट हो चुके थे. वहीं इंग्लैंड की नजरें अब भारत की पारी को जल्द समेटने पर होंगी, लेकिन क्रिस वोक्स की गैरमौजूदगी उनकी रणनीति पर असर डाल सकती है.