Rohit Sharma Test Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की खबर ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान टीम इंडिया के मैनेजर रहे जयदेव शाह ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि रोहित ने खुद से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया लेकिन इसके पीछे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का भी दबाव था.
जयदेव शाह ने 'वॉयसेज ऑफ इम्पैक्ट' पॉडकास्ट में अर्जुन मिरानी के साथ बातचीत में बताया कि रोहित का फॉर्म ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खराब रहा. सिडनी में खेले गए पांचवें टेस्ट में उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. हालांकि, रोहित ने उस समय कहा था कि उन्होंने खुद खराब फॉर्म के कारण यह फैसला लिया.
रोहित ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज के तुरंत बाद संन्यास की घोषणा नहीं की. मई 2025 में, इंग्लैंड में चल रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के चयन से कुछ हफ्ते पहले, उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. शाह ने कहा, "रोहित को लगता था कि अब समय आ गया है कि वह व्हाइट बॉल क्रिकेट पर ज्यादा ध्यान दें और टेस्ट में नए खिलाड़ियों को मौका मिले." इसके अलावा, रोहित की चोट ने भी उनके फैसले को प्रभावित किया. उन्होंने आईपीएल के कुछ मैचों में भी हिस्सा नहीं लिया था.
शाह ने खुलासा किया कि बीसीसीआई अगले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र के लिए नई टीम तैयार करना चाहता था. यह चक्र दो साल का है और बोर्ड का मानना था कि नए खिलाड़ियों को मौका देकर उन्हें तैयार किया जाना चाहिए.
शाह ने कहा, "रोहित जैसे बड़े खिलाड़ी खुद बड़े फैसले लेते हैं. उन्हें लगा कि यह सही समय है जब टीम को नई दिशा दी जाए." रोहित के संन्यास के बाद शुभमन गिल को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया. वर्तमान में लंदन के ओवल में चल रही इस पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत 2-1 से पीछे है. अंतिम टेस्ट अभी जारी है और भारतीय टीम इस सीरीज को बराबर करने की कोशिश में जुटी है.