menu-icon
India Daily

Cheteshwar Pujara Retirement: चेतेश्वर पुजारा ने संन्यास के बाद पीएम मोदी के लेटर का दिया जवाब, जानें क्या कुछ लिखा?

पूर्व भारतीय टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक भावुक पत्र के लिए धन्यवाद दिया. इस पत्र में प्रधानमंत्री ने पुजारा की क्रिकेट उपलब्धियों की सराहना की और उनके संन्यास के बाद भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी थी. 

auth-image
Edited By: Garima Singh
Cheteshwar Pujara Retirement
Courtesy: X

Cheteshwar Pujara Retirement: पूर्व भारतीय टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक भावुक पत्र के लिए धन्यवाद दिया. इस पत्र में प्रधानमंत्री ने पुजारा की क्रिकेट उपलब्धियों की सराहना की और उनके संन्यास के बाद भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी  थी. पुजारा ने इस सम्मान को स्वीकार करते हुए अपनी भावनाएं शेयर कीं. पुजारा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "मुझे हमारे माननीय प्रधानमंत्री से अपने संन्यास पर प्रशंसा पत्र प्राप्त करके सम्मानित महसूस हुआ. व्यक्त की गई हार्दिक भावनाओं के लिए मैं बहुत आभारी हूं. अपनी दूसरी पारी में कदम रखते हुए, मैं मैदान पर बिताई हर याद और मुझे मिले प्यार और प्रशंसा को संजोकर रखता हूं. धन्यवाद, सर."  

24 अगस्त 2025 को पुजारा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान किया था. उनके शानदार करियर में 103 टेस्ट मैचों में 43.60 की औसत से 7,195 रन शामिल हैं. इसके अलावा, उन्होंने पांच ODI मैच खेले और 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल में भारत का प्रतिनिधित्व किया. पुजारा भारत के आठवें सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं साथ ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 21,301 रन दर्ज हैं. खास तौर से उन्होंने 2019-20 में सौराष्ट्र को रणजी ट्रॉफी जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.  

प्रधानमंत्री मोदी ने की योगदान की प्रशंसा

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पत्र में पुजारा के टेस्ट क्रिकेट में योगदान को असाधारण बताया. उन्होंने लिखा, "क्रिकेट के छोटे प्रारूपों के प्रभुत्व वाले युग में, आप खेल के लंबे प्रारूप की खूबसूरती की याद दिलाते थे. आपके अदम्य स्वभाव और लंबे समय तक एकाग्रता के साथ बल्लेबाजी करने की क्षमता ने आपको भारतीय बल्लेबाजी क्रम का आधार बनाया."  पीएम मोदी ने पुजारा की ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत में भूमिका को विशेष रूप से उल्लेखित किया. उन्होंने कहा, "फैंस ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टेस्ट मैचों को हमेशा याद रखेंगे, जब आपने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भारत की पहली ऐतिहासिक सीरीज़ जीत की नींव रखी थी. सबसे शक्तिशाली गेंदबाजी आक्रमणों में से एक के खिलाफ डटे रहकर, आपने दिखाया कि टीम के लिए ज़िम्मेदारी उठाना क्या मायने रखता है."