Sanju Samson on Rohit Sharma Captaincy: भारतीय क्रिकेट में रोहित शर्मा का नाम एक ऐसे कप्तान के रूप में हमेशा याद किया जाएगा, जिन्होंने अपनी शांत और समझदार नेतृत्व शैली से टीम इंडिया को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. हाल ही में रोहित शर्मा से वनडे की कप्तानी छीनी गई और वो भी ऐसे समय में जब हिटमैन ने अपनी अगुवाई में पिछले दो आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया को जीत दिलाई थी.
रोहित की कप्तानी में ही भारत ने 11 सालों के आईसीसी टूर्नामेंट जीतने के सूखे को समाप्त किया था. रोहित अब भारत के किसी भी फॉर्मेट में कप्तान नहीं हैं और इस बीच भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने रोहित को टी20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत का पूरा श्रेय देते हुए उनके नेतृत्व की तारीफ की.
रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में भारतीय क्रिकेट को कई यादगार पल दिए. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने 16 साल बाद खिताब अपने नाम किया और इस जीत का सबसे बड़ा श्रेय संजू सैमसन ने रोहित को दिया. एक अवॉर्ड समारोह में संजू ने कहा, "रोहित भाई की वजह से ही हमें वो फॉर्मूला मिला, जिसने हमें चैंपियन बनाया."
CEAT क्रिकेट अवॉर्ड्स में 'मेन्स टी20आई बैटर ऑफ द ईयर' का पुरस्कार जीतने वाले संजू सैमसन ने भारतीय जर्सी पहनने के अपने अनुभव को भी साझा किया. उन्होंने कहा, "जब मैं भारतीय जर्सी पहनता हूं, तो मुझे गर्व महसूस होता है. इसके लिए मैंने बहुत मेहनत की है."
संजू सैमसन ने अपने 10 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर के बारे में भी खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि इस दौरान उन्होंने केवल 40 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले लेकिन यह यात्रा आसान नहीं थी. संजू ने कहा, "मेरे आंकड़े पूरी कहानी नहीं बताते. मैंने कई चुनौतियों का सामना किया, लेकिन मुझे गर्व है कि मैंने हार नहीं मानी." उनकी यह बात हर उस खिलाड़ी के लिए प्रेरणा है, जो मुश्किलों के बावजूद अपने सपनों को पूरा करने की कोशिश करता है.