menu-icon
India Daily

कप्तानी छिनने के बाद पहली बार मंच पर दिखे रोहित शर्मा, चैंपियंस ट्रॉफी जीत के लिए मिला खास सम्मान

मुंबई में आयोजित 27वें सीएटी क्रिकेट रेटिंग अवॉर्ड्स 2025 में भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा को चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के लिए विशेष सम्मान से नवाजा गया.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
rohit sharma
Courtesy: x

Rohit Sharma Receives Special Honour: भारतीय क्रिकेट के हिटमैन रोहित शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार मैदान पर नहीं, बल्कि एक अवॉर्ड मंच पर. मुंबई में आयोजित 27वें सीएटी क्रिकेट रेटिंग (CCR) अवॉर्ड्स में उन्हें भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने के लिए स्पेशल ऑनर से सम्मानित किया गया. यह भारत के लिए लगातार दूसरा आईसीसी खिताब था, इससे पहले रोहित ने टीम इंडिया को जून 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जिताया था.

रोहित शर्मा इस अवॉर्ड समारोह में मुख्य आकर्षण रहे. यह उनका पहला सार्वजनिक कार्यक्रम था जब उन्हें हाल ही में बीसीसीआई द्वारा वनडे टीम की कप्तानी से हटाया गया. अब युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम का नया कप्तान बनाया गया है, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्टूबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम की कमान संभालेंगे. रोहित और विराट कोहली दोनों को इस सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है, जो मार्च में दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद उनकी अंतरराष्ट्रीय वापसी होगी.

सैमसन, अय्यर और मंधाना ने भी बटोरे सम्मान

इस समारोह में भारतीय क्रिकेटरों का दबदबा देखने को मिला. संजू सैमसन को Men’s T20I Batter of the Year घोषित किया गया, जबकि वरुण चक्रवर्ती को T20I बॉलर ऑफ द ईयर का खिताब मिला. श्रेयस अय्यर को CEAT JioStar Award से नवाजा गया. महिला क्रिकेट में स्मृति मंधाना को वूमन्स बैटर ऑफ द ईयर और दीप्ति शर्मा को वूमनस् बॉलर ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला. हालांकि, दोनों खिलाड़ी वर्तमान में वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 में व्यस्त होने के कारण समारोह में शामिल नहीं हो पाईं.

जो रूट बने इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर

इंग्लैंड के जो रूट को इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर के सम्मान से नवाजा गया. वहीं न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को मेन्स ओडीआई बैटर ऑफ द ईयर और मैट हेनरी को ODI बॉलर ऑफ दी ईयर चुना गया. श्रीलंका के प्रभात जयसूरिया को मेन्स टेस्ट बॉलर ऑफ द ईयर और इंग्लैंड के हैरी ब्रूक को टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला.

चंद्रशेखर को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

सीएटी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड पूर्व भारतीय लेजेंड बी. एस. चंद्रशेखर को दिया गया, जबकि युवा बल्लेबाज अंग्रिश रघुवंशी को Emerging Player of the Year चुना गया. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा को Award for Exemplary Leadership से सम्मानित किया गया. वहीं घरेलू स्तर पर लगातार शानदार प्रदर्शन के लिए हर्ष दुबे को CEAT Domestic Cricketer of the Year अवॉर्ड मिला.