ICC Womens World Cup: गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के 8वें मुकाबले में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 4 विकेट से पराजित कर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ इंग्लैंड की टीम पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है. दूसरी ओर, बांग्लादेश को टूर्नामेंट में पहली हार का सामना करना पड़ा.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम निर्धारित 50 ओवरों में 178 रन ही बना सकी. बांग्लादेश की बल्लेबाजी शुरूआत में लड़खड़ा गई, लेकिन मध्यक्रम में कुछ खिलाड़ियों ने उपयोगी योगदान दिया. हालांकि, इंग्लैंड की गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए और बांग्लादेश को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोका. बांग्लादेश से सबसे ज्यादा 60 रन सोभना मोस्तरी ने बनाए. उन्होंने 108 बॉल का सामना किया. पारी में 8 चौके भी लगाए.
Heather Knight's resilient knock got England to their second win in #CWC25 👏
— ICC (@ICC) October 7, 2025
She wins the @aramco POTM for her brilliant innings 🫡 pic.twitter.com/ors2m4Qo4G
179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही. बांग्लादेश की गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के 6 विकेट महज 103 रनों पर ही गिरा दिए. एक समय ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश इस मुकाबले में उलटफेर कर सकता है. लेकिन इंग्लैंड की पूर्व कप्तान हेदर नाइट ने संयम और अनुभव का परिचय देते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा. उनकी इस पारी ने इंग्लैंड को मुश्किल स्थिति से निकालकर जीत की ओर ले गई. हेदर नाइट ने 111 गेंदों पर नाबाद 79 रन बनाए, जिसके चलते इंग्लैंड की टीम ने इस टारगेट को 46.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.
इंग्लैंड का विजयी अभियान
यह इंग्लैंड की टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत है. इससे पहले, अपने पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. इन दो जीतों के साथ इंग्लैंड ने पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है और वह फिलहाल शीर्ष पर काबिज है.