menu-icon
India Daily

Asia Cup 2025: एशिया कप में किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे संजू सैमसन? कोच ने कर दिया कंफर्म

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम में शुभमन गिल की वापसी के साथ संजू सैमसन के जगह को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. ऐसे में कोच ने इस बात की जानकारी दी है कि सैमसन किस नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं.

Sanju Samson
Courtesy: Social Media

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम की घोषणा के बाद से ही संजू सैमसन की भूमिका को लेकर चर्चा तेज हो गई है. शुभमन गिल की वापसी और उनकी उप-कप्तानी ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या संजू सैमसन ओपनिंग करेंगे या मध्यक्रम में बल्लेबाजी करेंगे. 

हालांकि, संजू के कोच रैफी गोम्स ने इस मामले में स्पष्टता दे दी है. बता दें कि संजू ने टीम इंडिया के लिए लगातार ओपनिंग की है और अच्छा प्रदर्शन किया है. सैमसन दुनिया के मात्र एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में एक साल में 3 शतक लगाए हैं और यह रिकॉर्ड उन्होंने ओपनिंग करते हुए ही बनाया है.

संजू की लचीलापन है उनकी ताकत

संजू सैमसन के कोच रैफी गोम्स का कहना है कि संजू एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी स्थिति में बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं. चाहे उन्हें ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करनी हो या मध्यक्रम में, संजू हर भूमिका के लिए तैयार हैं. गोम्स ने कहा, "संजू एक पेशेवर और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित खिलाड़ी हैं. वह अपनी बल्लेबाजी को किसी भी क्रम में ढाल सकते हैं. उनकी यह लचीलापन उनकी सबसे बड़ी ताकत है."

अच्छे प्रदर्शन पर फोकस कर रहे हैं संजू सैमसन

संजू की बल्लेबाजी स्थिति को लेकर सोशल मीडिया और क्रिकेट हलकों में कई तरह की बातें हो रही हैं. लेकिन गोम्स का कहना है कि यह सब बाहरी शोर है, जो संजू को प्रभावित नहीं करता. उन्होंने कहा, "संजू ने कभी दबाव की बात नहीं की. वह केवल अपने खेल पर ध्यान दे रहे हैं. हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि वह लगातार बेहतर प्रदर्शन करें और भारत के लिए योगदान दें."

चोट और पुरानी कमियों को छोड़ चुके हैं पीछे

इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में संजू को तेज गेंदबाजों के सामने कुछ परेशानी हुई थी. इसके अलावा, आईपीएल में चोट के कारण उनकी लय भी प्रभावित हुई थी. लेकिन गोम्स के अनुसार संजू ने इन चुनौतियों को पीछे छोड़ दिया है. बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में कड़ी मेहनत के बाद संजू ने अपनी फिटनेस और फॉर्म को फिर से हासिल किया है.