Ravichandran Ashwin: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से संन्यास की घोषणा की है. लेकिन क्रिकेट प्रशंसकों के लिए खुशखबरी यह है कि अश्विन अब इंग्लैंड की मशहूर टी20 लीग 'द हंड्रेड' में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.
37 साल के रविचंद्रन अश्विन ने सोशल मीडिया के जरिए IPL से संन्यास की घोषणा की, जिसने क्रिकेट जगत को चौंका दिया. कई लोग यह कयास लगा रहे थे कि अश्विन को IPL में किसी ट्रेड डील के तहत दूसरी टीम में शामिल किया जा सकता है. लेकिन अश्विन ने साफ कर दिया कि वह अब IPL में नहीं खेलेंगे. इसके बजाय वह विदेशी टी20 लीग में अपने अनुभव का जलवा दिखाने को तैयार हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक अश्विन साल 2026 में होने वाली 'द हंड्रेड' लीग में हिस्सा ले सकते हैं. यह इंग्लैंड की एक अनोखी और छोटी फॉर्मेट की क्रिकेट लीग है, जिसमें 100 गेंदों का खेल होता है. अश्विन जैसे अनुभवी खिलाड़ी का इस लीग में शामिल होना न केवल उनके लिए बल्कि द हंड्रेड के लिए भी बड़ा मौका हो सकता है. उनके 765 अंतरराष्ट्रीय विकेट और शानदार गेंदबाजी रिकॉर्ड इस लीग को और रोमांचक बना सकते हैं.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का नियम है कि जो खिलाड़ी भारत में सक्रिय घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं, वे विदेशी लीग में हिस्सा नहीं ले सकते. लेकिन IPL से संन्यास लेने के बाद अश्विन के लिए यह रास्ता खुल गया है. ऐसा ही उदाहरण हाल ही में तमिलनाडु के एक और क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने सेट किया, जो IPL से संन्यास के बाद 2025 में दक्षिण अफ्रीका की SA20 लीग में खेलते नजर आए.
द हंड्रेड की कई टीमें ऐसी हैं, जिनके मालिक भारतीय हैं या जिनका संबंध IPL फ्रेंचाइजी से है. इस वजह से अश्विन के लिए इस लीग में शामिल होना आसान हो सकता है. उनकी मौजूदगी से न केवल द हंड्रेड की लोकप्रियता बढ़ेगी बल्कि वैश्विक दर्शकों का ध्यान भी इस ओर जाएगा.