नई दिल्ली: क्रिकेट में अब युवाओं का बोलबाला देखने मिल रहा है. पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज समीर मिन्हास ने अंडर-19 क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया है. समीर मिन्हास ने यूथ वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाकर भारत के वैभव सूर्यवंशी का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया.
यह शानदार प्रदर्शन उन्होंने जिम्बाब्वे की राजधानी हरारे में खेले गए मुकाबले में किया था. जिम्बाब्वे के साथ खेले गए अंडर-19 ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में देखने को मिला.
भारत के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने जब से क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा है तब से धमाल मचा रहे हैं. उन्होंने इतनी छोटी सी उम्र में ही कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. लेकिन अब पाकिस्तान के समीर मिन्हास ने सूर्यवंशी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. समीर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलते हुए फाइनल मुकाबले में महज 42 गेदों में ही शतक जड़ डाला.
यह यूथ वनडे इतिहास का सबसे तेज शतक है. इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के 14 वर्षीय युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी के नाम था, जिन्होंने 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ 52 गेंदों में शतक लगाया था.
समीर मिन्हास ने इस पारी में जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. उन्होंने इस दौरान 51 गेदों में 114 रन बनाए. समीर ने आतिशी पारी खेलते हुए चौके छक्के की बरसात कर दी. उन्होंने इस दौरान 17 चौके और 5 छक्के जड़े.
सलामी बल्लेबाज समीर मिन्हास की पारी की बदौलत पाकिस्तान ने यह खिताब बिना कोई विकेट गंवाए अपने नाम कर लिया. उन्होंने मोहम्मद शयान के साथ मिलकर 145 रनों की शानदार ओपनिंग साझेदारी की. पाक की युवा टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए महज 16.2 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर ट्राई-सीरीज का खिताब अपने नाम कर लिया.
42- समीर मिन्हास (पाकिस्तान) vs जिम्बाव्बे हरारे 2026
52- वैभव सूर्यवंशी (भारत) vs इंग्लैंड वॉर्सेस्टर 2025
56- वैभव सूर्यवंशी (भारत) vs UAE दुबई 2025
63- कासिम अकरम (पाकिस्तान) श्रीलंका नॉर्थ साउंड 2022
65- जेडन ड्रेपर ऑस्ट्रेलिया (इंडिया) ब्रिस्बेन 2025