SA20 Final: साउथ अफ्रीका में खेले गए SA20 के दूसरे सीजन में सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम चैंपियन बनी है. एडिन मार्क्रम की कप्तानी वाली इस टीम ने लगातार दूसरी बार खिताब जीता है. फाइनल मुकाबले में केशव महाराज की कप्तानी वाली डरबन सुपर जायंट्स को करारी शिकस्त मिली. 10 फरवरी को कैपटाउन में खिताबी मुकाबला खेला गया, जिसमें डरबन की टीम 205 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 17 ओवर में 115 रन पर ऑलआउट हो गई.
𝘽𝙖𝙘𝙠-𝙩𝙤-𝙗𝙖𝙘𝙠 𝘾𝙝𝙖𝙢𝙥𝙞𝙤𝙣𝙨
— Betway SA20 (@SA20_League) February 10, 2024
Sunrisers win the #Betway #SA20Final by 89 runs.#WelcomeToIncredible pic.twitter.com/JEdLwmoplX
पूरे सीजन में डरबन टीम के स्टार बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन का बल्ले ने रनों की बारिश की, उन्होंने उन्होंने 12 मैचों में
207 से स्ट्राईक रेट से 447 रन बनाए, लेकिन फाइनल में वह खाता तक नहीं खोल पाए और पहली ही गेंद पर शून्य पर चलते बने. इसी वजह से डरबन को 89 रनों बड़ी शिकस्त मिली.
This is the moment. 🏆#Betway #SA20Final #SECvDSG #WelcomeToIncredible pic.twitter.com/JPlDxwXFhm
— Betway SA20 (@SA20_League) February 10, 2024
मैच का हाल
खिताबी मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर हुआ है. जिसमें सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 204 रन बनाए थे. टीम के लिए टॉम एबेल ने 55 रनों की पारी खेली. उनके अलावा 5वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे ट्रिस्टन स्टब्स ने 30 गेंद पर 56 रनों की विस्फोटक पारी खेली. 205 रनों के बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी डरबन सुपर जायंट्स 17 ओवर में 115 रन पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए विहान मुल्डर ने 38 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए.
The @Betway_za Player of the Season: Heinrich Klaasen👏#WelcomeToIncredible pic.twitter.com/nFFLhRPvYq
— Betway SA20 (@SA20_League) February 10, 2024
चैंपियन बनी सनराइजर्स के लिए फाइनल में 38 साल अनुभवी रूलोफ वैन डर मर्व ने 4 ओवर में 31 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए. उन्हें इस फाइनल मुकाबले का मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!