menu-icon
India Daily
share--v1

SA20 Final: जिसका बल्ला पूरे सीजन गरजा वो खिताबी जंग में फ्लॉप, Markram की टीम बनी चैंपियन

SA20 Final: SA20 के दूसरे सीजन में सनराइजर्स ईस्टर्न केप चैंपियन बनी है. फाइनल में उसने डरबन सुपर जायंट्स को हराया. हेनरिक क्लासेन खिताबी मैच में फ्लॉप रहे.

auth-image
India Daily Live
SA20 Final

SA20 Final: साउथ अफ्रीका में खेले गए SA20 के दूसरे सीजन में सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम चैंपियन बनी है. एडिन मार्क्रम की कप्तानी वाली इस टीम ने लगातार दूसरी बार खिताब जीता है. फाइनल मुकाबले में केशव महाराज की कप्तानी वाली डरबन सुपर जायंट्स को करारी शिकस्त मिली. 10 फरवरी को कैपटाउन में खिताबी मुकाबला खेला गया, जिसमें डरबन की टीम 205 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 17 ओवर में 115 रन पर ऑलआउट हो गई. 

पूरे सीजन में डरबन टीम के स्टार बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन का बल्ले ने रनों की बारिश की, उन्होंने उन्होंने 12 मैचों में 
207 से स्ट्राईक रेट से 447 रन बनाए, लेकिन फाइनल में वह खाता तक नहीं खोल पाए और पहली ही गेंद पर शून्य पर चलते बने. इसी वजह से डरबन को 89 रनों बड़ी शिकस्त मिली.


 
मैच का हाल

खिताबी मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर हुआ है. जिसमें सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने पहले बैटिंग करते हुए  20 ओवर में 3 विकेट पर 204 रन बनाए थे. टीम के लिए टॉम एबेल ने 55 रनों की पारी खेली. उनके अलावा 5वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे ट्रिस्टन स्टब्स ने 30 गेंद पर 56 रनों की विस्फोटक पारी खेली. 205 रनों के बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी डरबन सुपर जायंट्स 17 ओवर में 115 रन पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए विहान मुल्डर ने 38 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए. 

ये खिलाड़ी बना हीरो

चैंपियन बनी सनराइजर्स के लिए फाइनल में 38 साल अनुभवी रूलोफ वैन डर मर्व ने 4 ओवर में 31 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए. उन्हें इस फाइनल मुकाबले का मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. 

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!