नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंदौर में तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में कीवी टीम ने 41 रनों से जीत हासिल की और इसी के साथ सीरीज भी अपने नाम कर ली. न्यूजीलैंड को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था लेकिन अंतिम दोनों मैचों में उन्होंने जीत हासिल की.
न्यूजीलैंड के हाथों हार भारत को भले ही हार का सामना करना पड़ा लेकिन इस दौरान कई रिकॉर्ड्स भी बने. आइए जानते हैं कि आखिर इस सीरीज में कौन-से 7 बड़े रिकॉर्ड्स बने हैं.
भारत के कप्तान विराट कोहली ने इस सीरीज में दो शतक लगाए और कुल 240 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने अपना 53वां और 54वां वनडे शतक लगाया. इसके साथ ही विराट ने नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का नया विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर (12,655 रन) को पीछे छोड़ते हुए 12,676 रन बना लिए.
विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना सातवां शतक लगाया. इस उपलब्धि के साथ वह दुनिया में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और भारत के वीरेंद्र सहवाग (6-6 शतक) का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल ने इस सीरीज में 352 रन बनाए. उन्होंने एक अर्धशतक और दो अर्धशतकों की मदद से कई रिकॉर्ड बनाए. खास बात यह है कि अब डेरिल मिचेल भारत के खिलाफ वनडे में सबसे अच्छे औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
न्यूजीलैंड के लिए यह सीरीज यादगार रही क्योंकि उन्होंने भारतीय मैदान पर 1988 के बाद पहली बार कोई वनडे सीरीज जीती. इससे पहले कीवी टीम को भारत में सात लगातार वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था.
न्यूजीलैंड ने सीरीज के दूसरे वनडे में भारत द्वारा दिए गए 285 रनों के लक्ष्य को हासिल करके भारतीय जमीन पर सबसे बड़े टारगेट को पूरे करने का रिकॉर्ड बनाया.
भारतीय टीम ने अक्टूबर 2022 के बाद से घरेलू मैदान पर टॉस जीतने के बाद लगातार 13 वनडे जीते थे. लेकिन इंदौर में तीसरे वनडे में उन्हें हार का सामना करना पड़ा और यह रिकॉर्ड टूट गया.
भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले इंदौर में 7 मैच खेले थे और सभी में जीत दर्ज की थी. लेकिन इस बार न्यूजीलैंड ने उन्हें हराकर इंदौर में भारत की पहली हार का रिकॉर्ड दर्ज कर दिया.