menu-icon
India Daily

ऋतुराज गायकवाड़ ने महाराष्ट्र के लिए लगाई सेंचुरी, क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय ODI टीम में मिलेगी जगह?

ऋतुराज गायकवाड एक बार फिर फुल फार्म में दिखें. महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए उत्तराखंड के खिलाफ शतक लगाकर उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया.

Ashutosh Rai
Edited By: Ashutosh Rai
ऋतुराज गायकवाड़ ने महाराष्ट्र के लिए लगाई सेंचुरी, क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय ODI टीम में मिलेगी जगह?
Courtesy: X

नई दिल्ली: ऋतुराज गायकवाड़ एक बार फिर फुल फार्म में दिखें. महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए उत्तराखंड के खिलाफ शतक लगाकर उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. फैंस की माने तो यह पारी भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले चयनकर्ताओं के लिए एक संदेश है. ऋतुराज गायकवाड की इस पारी से महाराष्ट्र को इस मैच में जीत मिल चुकी है. अब यह देखना दिलचस्प होगा की चयनकर्ताओं का ध्यान ऋतुराज की तरफ जाता है की नहीं.

11 जनवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज

विजय हजारे ट्रॉफी में बुधवार को महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने उत्तराखंड के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने नंबर-4 पर बल्लेबाज़ी की और एक छोर संभालकर 113 गेंदों पर 12 चौके और 3 छक्के ठोकते हुए 124 रन बनाए. बता दें कि इसी के साथ उन्होंने भारतीय चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ खींचा है, जो कि जल्द ही न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का चुनाव करने वाले हैं.

उत्तराखंड 202 रन पर ऑलआउट

बात करें अगर महाराष्ट्र और उत्तराखंड के बीच हो रहे मुकाबले की तो यहां ऋतुराज गायकवाड़ की शतकीय पारी के दम पर महाराष्ट्र ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 332 रनों का लक्ष्य रखा है. इसका पीछा करते हुए खबर लिखे जाने तक उत्तराखंड 202 रन पर ऑलआउट हो गई. यहां से अब उन्हें 32.3 ओवर में 251 रनों की जरूरत है. उत्तराखंड की ओर से शोरभ रावत ने सबसे अधिक 56 रनों की पारी खेली है.

श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में मिली थी जगह

बताते चलें कि ऋतुराज गायकवाड़ हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी भारतीय टीम का हिस्सा थे जहां उन्होंने श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में नंबर-4 पर बल्लेबाज़ी की जिम्मेदारी संभाली थी. ऋतुराज देश के लिए अब तक 9 वनडे मैचों की 8 पारियों में 228 रन बना चुके हैं, वहीं उनके नाम 23 टी20 मैचों की 20 पारियों में में 633 रन दर्ज हैं. इसके अलावा लिस्ट ए क्रिकेट में तो वो लगातार ही कमाल कर रहे हैं और उन्होंने लगभग 56 की औसत से 4714 रन बनाए हैं.