menu-icon
India Daily

264 नंबर वाली गाड़ी को खोते देख रो पड़े रोहित शर्मा? 22 मार्च को फैंस जीत सकते हैं हिटमैन की लेम्बोर्गिनी कार

Rohit Sharma Viral Video IPL 2025 Dream 11: आईपीएल शुरू होने में बस एक हफ्ते का समय बाकी है.

Gyanendra Tiwari
264 नंबर वाली गाड़ी को खोते देख रो पड़े रोहित शर्मा? 22 मार्च को फैंस जीत सकते हैं हिटमैन की लेम्बोर्गिनी कार
Courtesy: Social Media

Rohit Sharma Viral Video IPL 2025: 22 मार्च से क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही है. इससे पहले रोहित शर्मा का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वह रोते नजर आ रहे हैं. क्योंकि ऐसा लग रहा है कि वह अपने 264 नंबर प्लेट वाली कार को खो देंगे. अब आपको लग रहो होगा ऐसा क्यों भाई? तो जवाब है कि यह सच में नहीं बल्कि एक वीडियो ऐड हैं. फैंटेसी गेमिंग कंपनी Dream 11 ने एक वीडियो ऐड जारी किया है. इस वीडियो Ad में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा एक्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. 

रोहित की कार, नीली लेम्बोर्गिनी उरुस, पिछले कुछ समय से भारतीय कप्तान की बेशकीमती संपत्ति रही है. वह इस कार के साथ अक्सर देखे जाते हैं.  रोहित को अक्सर मुंबई में कार से सैर करते हुए देखा जाता है. ऐसे में इस Ad के सामने आने के बाद लग रहा है कि रोहित की 264 नंबर प्लेट वाली कार अब छिन जाएगी.

रोहित शर्मा ने शेयर किया Video

रोहित शर्मा वीडियो ऐड में कहते हैं- मेरी गाड़ी में बैठ जा. आ जा मेरी गाड़ी में बैठ जा. 22 मार्च को ड्रीम 11 पे टीम बनाओ और मेरी खुद की गाड़ी जीतने का मौका पाओ."

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस वीडियो ऐड को खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने वीडियो ऐड शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- "264 फैंस का था, है और हमेशा रहेगा. इस टी20 सीजन ड्रीम 11 पे टीम बनाओ और मेरी गाड़ी ले जाओ."

दूसरे वीडियो ऐड में रोहित को बहुत उत्साहित दिखाया गया है. वह बोलते रहते हैं तभी एक फैन आता है और उनकी गाड़ी लेकर चला जाता है और फिर रोहित  ऑटो लेकर घर जाते हैं. वह ऑटो ड्राइवर से मीटर चालू करने के लिए भी कहते हैं. 

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि 22 मार्च को ड्रीम 11 में टीम बनाकर जीतने वाले विजेता को रोहित शर्मा की हूबहू लेम्बोर्गिनी उरुस कार मिलेगी या फिर कुछ और. वैसे इस कार की कीमत 4 करोड़ से अधिक है. 

Topics