मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आजम खां से मिलने कल अखिलेश यादव आएंगे। मीडिया ने जब इस पर आज़म खां से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि सुने हैं कि आ रहे हैं, आप लोगों से ही सुना है, आ रहे हैं, अच्छी बात है. मुझसे मिलने आ रहे हैं, मेरी सेहत के बारे में हालचाल लेंगे, मुझसे मिलेंगे और सिर्फ मुझसे ही. यह उनका बड़प्पन है, एक मुर्गी चोर-बकरी चोर से मिल रहें है.
रामपुर के सपा सांसद मोहिबुल्लाह को लेकर आजम खान ने कहा कि ‘मैं वाकिफ नही हूं, मेरी बड़ी बादनसीबी है. इस दौरान उन्होंने मुरादाबाद के पूर्व सपा सांसद एसटी हशन के टिकट कटने बाले बयान को लेकर कहा कि आजम खान खुद रामपुर में अपना दिलवा नही सके, उनका कैसे कटवा देंगे, ये तो ओकात है हमारी, कैसे मुमकिन है, उन्होंने कहा कि एसटी हसन को जब चाहे मना लेंगे, चाय पीने चले जायेंगे, हमे बाहर से रिसीव करेंगे.
सपा के दिग्गज नेताओं में शुमार आजम खां जेल से रिहा हो गए हैं, जिसके बाद से ही सपा में उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही है. जहां कुछ जानकार ये मानते हैं कि समाजवादी पार्टी से आजम खां का जुड़ाव बहुत पुराना है और उन्होंने पार्टी में रहते हुए कई अहम भूमिकाएं निभाई है, लिहाजा व सपा को किसी भी हाल में नहीं छोड़ेंगे
वही कुछ जानकारों का मानना है कि अखिलेश की उपेक्षा से आहत होकर व अलग राजनीतिक राह पर चल सकते हैं. तमाम तरह के कयासों और अटकलों के बीच अब आज़म खां ने जिस तरह से अखिलेश यादव पर तंज कसा है, उससे लगता है कि अखिलेश यादव से आज़म का मोहभंग हो चूका है.