नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ फैंस का व्यवहार देखकर लोग नाराजगी जता रहे हैं. आमतौर पर शांत और विनम्र रहने वाले रोहित शर्मा भी इस हरकत से साफ तौर पर असहज नजर आए.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा अपनी कार में बैठे हुए थे, तभी दो युवा फैंस उनके पास पहुंच गए. रोहित ने कार की खिड़की से हाथ बाहर निकालकर फैंस का अभिवादन किया. पहले तो एक फैन ने उनसे हाथ मिलाया लेकिन इसके बाद दोनों फैंस ने हद पार कर दी.
हाथ मिलाने के तुरंत बाद दोनों फैंस ने रोहित शर्मा का हाथ पकड़कर खींचना शुरू कर दिया और जबरदस्ती सेल्फी लेने की कोशिश की. इस हरकत से रोहित साफ तौर पर नाराज और निराश दिखे. उन्होंने फैंस को सख्त अंदाज में चेतावनी दी और फिर कार की खिड़की बंद कर ली.
Rohit Sharma got angry on his fans for misbehaving... 😡🤬
Rohit At the End : Daya, Jara Inko Garden Me Lekar Aao to, Vahi Khabar Leta Hu 😅 pic.twitter.com/cVvwAzuXFD— Jara (@JARA_Memer) January 4, 2026Also Read
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग फैंस के इस व्यवहार की जमकर आलोचना कर रहे हैं. कई यूजर्स ने कहा कि खिलाड़ियों की भी निजी जिंदगी होती है और इस तरह की हरकतें बिल्कुल गलत हैं. कुछ लोगों ने इसे सीधे तौर पर बदतमीजी बताया.
हाल ही में रोहित शर्मा विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की ओर से खेलते नजर आए थे. उन्होंने सिक्किम के खिलाफ शानदार 155 रन बनाए, जबकि उत्तराखंड के खिलाफ वह बिना खाता खोले आउट हो गए.
रोहित शर्मा अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलते नजर आएंगे, जिसकी शुरुआत 11 जनवरी से होगी. फैंस को उम्मीद है कि वह अपने शानदार फॉर्म को नए साल में भी जारी रखेंगे.
रोहित शर्मा के लिए पिछला साल यादगार रहा. उन्होंने जमकर रन बनाए और कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए. उन्होंने भारत को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जिताई और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20,000 रन पूरे करने का कारनामा किया.