menu-icon
India Daily

सर एलेस्टर कुक बनेंगे इंग्लैंड के अगले हेड कोच? पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने किया बड़ा खुलासा

इंग्लैंड क्रिकेट टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से अच्छा नहीं रहा है. ऐसे में एलेस्टर कुक ने इंग्लिश टीम का अगला हेड कोच बनने को लेकर बड़ा बयान दिया है.

mishra
सर एलेस्टर कुक बनेंगे इंग्लैंड के अगले हेड कोच? पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने किया बड़ा खुलासा
Courtesy: X

नई दिल्ली: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए हालिया एशेज सीरीज एक बड़ा झटका साबित हुई है. ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज जल्दी जीत ली और इंग्लैंड की टीम फिर से संघर्ष करती नजर आई. इस हार के बाद टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम पर सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सर एलेस्टर कुक का नाम कोचिंग के लिए चर्चा में आ रहा है. 

क्या कुक इंग्लैंड के अगले हेड कोच बन सकते हैं? आइए जानते हैं इस पर क्या कहा जा रहा है. 2025-26 की एशेज सीरीज में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया से करारी शिकस्त मिली. ब्रेंडन मैकुलम की कोचिंग में टीम ने शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन बड़े मैचों में लगातार असफलता मिल रही है. मैकुलम का कॉन्ट्रैक्ट 2027 तक है लेकिन हार के बाद उनकी भूमिका पर विचार हो रहा है. 

माइकल एथर्टन का सुझाव

पूर्व इंग्लैंड कप्तान माइकल एथर्टन ने हाल ही में कहा कि टीम को एक नई दिशा की जरूरत है. उन्होंने सर एलेस्टर कुक को असिस्टेंट कोच के रूप में टीम में शामिल करने का प्रस्ताव दिया. एथर्टन के मुताबिक, मैकुलम का आक्रामक अंदाज अच्छा है लेकिन टीम में अनुशासन और मानकों को बनाए रखने के लिए कुक जैसे शांत और अनुभवी व्यक्ति की जरूरत है. 

एथर्टन ने स्काई स्पोर्ट्स पर कहा, "अब एक अलग तरह की आवाज की जरूरत है. कुक का शामिल होना टीम के लिए पूरी तरह विपरीत लेकिन फायदेमंद हो सकता है."

सर एलेस्टर कुक ने क्या कहा?

सर एलेस्टर कुक खुद कोचिंग में रुचि रखते हैं. उन्होंने टीएनटी स्पोर्ट्स पर बातचीत में कहा कि वे इंग्लैंड क्रिकेट में योगदान देना चाहते हैं. कुक ने बताया, "मेरे जीवन के किसी भी मोड़ पर मैं इंग्लैंड टीम से जुड़कर कुछ बदलाव लाना चाहूंगा. मैं फर्क डालना चाहता हूं." हालांकि, उन्होंने साफ किया कि अभी ईसीबी (इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड) से कोई संपर्क नहीं हुआ है.

कुक का शानदार करियर

सर एलेस्टर कुक इंग्लैंड के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने 161 टेस्ट मैचों में 12,472 रन बनाए, जो इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा हैं. उनके नाम 33 शतक हैं. कप्तान के रूप में उन्होंने 59 टेस्ट मैचों में टीम का नेतृत्व किया और कई ऐतिहासिक जीत दिलाईं.