menu-icon
India Daily

सिडनी टेस्ट में बॉन्डी बीच आतंकी हमले के हीरो अहमद अल-अहमद को मिला सम्मान, खिलाड़ियों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में बॉन्डी बीच आतंकी हमले के नायक अहमद अल-अहमद को सम्मानित किया गया. एशेज सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन एक बेहद भावनात्मक और यादगार दृश्य देखने को मिला.

Anuj
Edited By: Anuj
सिडनी टेस्ट में बॉन्डी बीच आतंकी हमले के हीरो अहमद अल-अहमद को मिला सम्मान, खिलाड़ियों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

नई दिल्ली: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे एशेज सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन एक बेहद भावनात्मक और यादगार दृश्य देखने को मिला. मैच शुरू होने से पहले स्टेडियम में बॉन्डी बीच हमले के नायक अहमद अल-अहमद को खड़े होकर सम्मान दिया गया. यह सम्मान उनकी उस बहादुरी के लिए था, जो उन्होंने 14 दिसंबर 2025 को बॉन्डी बीच पर हुए भयावह हमले के दौरान दिखाई थी. उस दिन उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना कई निर्दोष लोगों की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई थी. 

अहमद अल-अहमद को किया सम्मानित

जब अहमद अल-अहमद मैदान में उतरे, तो पूरा स्टेडियम तालियों की गूंज से भर उठा. उनका एक हाथ स्लिंग में था, जो उस घटना की याद दिला रहा था. जैसे ही वे पिच की ओर बढ़े ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने उनके लिए गार्ड ऑफ ऑनर दिया. यह पल सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं था, बल्कि मानव साहस और इंसानियत का प्रतीक बन गया. अल-अहमद ने बीच मैदान में रुककर दिल पर हाथ रखा और भावुक होकर दर्शकों के प्यार और सम्मान को स्वीकार किया.

हमले में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि

सिडनी टेस्ट से पहले 14 दिसंबर को हुए हमले में जान गंवाने वाले लोगों को भी श्रद्धांजलि दी गई. इसके साथ ही पुलिसकर्मियों, फर्स्ट एड मेडिक्स, सर्फ लाइफसेवर्स और आपातकालीन सेवाओं से जुड़े अन्य कर्मियों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने उस दिन अपनी जिम्मेदारी निभाई थी. अहमद अल-अहमद सीरियाई मूल के ऑस्ट्रेलियाई नागरिक हैं और दो बच्चों के पिता हैं. उन्होंने उस मुश्किल समय में असाधाराण साहस दिखाया था. 

धार्मिक आयोजन के दौरान हमला

बॉन्डी बीच दुनिया के सबसे प्रसिद्ध और व्यस्त समुद्र तटों में से एक है. दिसंबर में हुए उस हमले ने पूरे ऑस्ट्रेलिया को झकझोर दिया था. यह हमला एक धार्मिक आयोजन के दौरान हुआ था और इसकी व्यापक स्तर पर निंदा की गई थी. इस घटना को देश के इतिहास की सबसे गंभीर घटनाओं में से एक माना गया, जिसमें कई मासूम लोगों की जान चली गई थी. इसने सुरक्षा व्यवस्था और सामाजिक एकता पर भी गंभीर सवाल खड़े किए थे.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

इस घटनाओं को देखते हुए सिडनी टेस्ट के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. स्टेडियम और उसके आसपास वर्दीधारी पुलिस, घुड़सवार पुलिस और विशेष सुरक्षा बल तैनात हैं. दंगा नियंत्रण और सार्वजनिक व्यवस्था से जुड़े दस्ते लगातार गश्त कर रहे हैं. सुरक्षा के ये इंतजाम मेलबर्न में हुए बॉक्सिंग डे टेस्ट जैसे ही रखे गए हैं, ताकि खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. सिडनी टेस्ट का यह दिन सिर्फ क्रिकेट के लिए नहीं, बल्कि साहस, एकजुटता और सम्मान की भावना के लिए भी यादगार बन गया.