menu-icon
India Daily

पहले एक ओवर में लुटाए 29 रन फिर तोड़ा रोहित का शतक लगाने का सपना, विकेट देख सब बोले WOW!

Ind vs Aus: टी 20 वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे सुपर-8 मुकाबले में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कमाल की पारी खेली. उन्होंने मात्र 41 गेंदों में 92 रन की विस्फोटक पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 7 चौके पर 8 छक्के भी लगाए. रोहित तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का शिकार बने. इससे पहले रोहित ने स्टार्क के दूसरे ओवर में खतरनाक बल्लेबाजी करते हुए 29 रन कूट डाले थे.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Rohit Sharma
Courtesy: Social Media

Ind vs Aus: टी 20 वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने कमाल की पारी खेली. अपनी इके दौरान उन्होंने मैदान के चारों ओर हिट किया. हालांकि वे अपनी पारी को शतक में नहीं बदल सके और 92 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अपना निशाना बनाया.ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कोहली के दूसरे ओवर में आउट होने के बाद मोर्चा संभाला और अकेले ही ऑस्ट्रलियाई गेंदबाजों की खबर ली. इस दौरान उन्होंने मिचेल स्टार्क की जमकर खबर ली. स्टार्क के दूसरे ओवर में रोहित ने 4 छ्क्कों और 1 चौके की मदद से 29 रन कूट डाले. हालांकि सबसे खास बात यह रही कि उन्हें पवेलियन भी मिचेल स्टार्क ने भेजा. 

रोहित अपनी पारी के दौरान बेहद विस्फोटक बल्लेबाजी करते नजर आए. उन्होंने अपनी पारी में ऑस्ट्रेलिया के सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. रोहित शर्मा ने 41 गेदों की मदद से 82 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 8 छक्के भी लगाए. हालांकि अपनी शानदार पारी को वे शतक में नहीं बदल पाए. 92 रन के स्कोर पर वे मिचेल स्टार्क का शिकार बने. रोहित ने इस पारी के दम पर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 200 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 वर्ल्ड कप की सबसे बेस्ट पारी भी खेली. 

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरे ओवर में ही भारत के शानदार बल्लेबाज विराट कोहली तो 0 रन पर आउट कर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत ने मोर्चा संभाला और कप्तान रोहित शर्मा के साथ तेजी से रन बनाने की कोशिश की लेकिन 15 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा 2 विकेट मिचेल स्टार्क ने चटकाए, हालांकि इसके लिए उन्होंने 4 ओवर में 45 रन खर्च कर दिए. 


 टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा छक्के 

  • रोहित शर्मा- 203
  • मार्टिन गुप्टिल- 173
  • जोसल बटलर - 137 


टी20 विश्व कप में किसी कप्तान द्वारा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर

  • 98 सी गेल बनाम भारत ब्रिजटाउन 2010
  • 92 रोहित शर्मा बनाम ऑस्ट्रेलिया ग्रॉस आइलेट 2024
  • 88 सी गेल बनाम ऑस्ट्रेलिया द ओवल 2009
  • 85 के विलियमसन बनाम ऑस्ट्रेलिया दुबई 2021


टी20 विश्व कप में भारत के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर

  • 101 एस रैना बनाम एसए ग्रॉस आइलेट 2010
  • 92 रोहित शर्मा बनाम ऑस्ट्रेलिया ग्रॉस आइलेट 2024
  • 89* वी कोहली बनाम वेस्टइंडीज वानखेड़े 2016
  • 82* वी कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया मोहाली 2022
  • 82* वी कोहली बनाम पाक मेलबर्न 2022