नई दिल्ली: क्रिकेट जगत में महेंद्र सिंह धोनी का नाम सुनते ही फैंस के दिल में एक अलग ही उत्साह जग जाता है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान और विकेटकीपर धोनी अब 44 साल के हो चुके हैं लेकिन उनकी फिनिशिंग अभी भी कमाल की है.
हालांकि, IPL 2026 के मिनी ऑक्शन के बाद एक बड़ा खुलासा हुआ है जो फैंस को उदास कर सकता है. बता दें कि आईपीएल 2026 धोनी का लास्ट सीजन हो सकता है.
धोनी के पुराने साथी और पूर्व भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने साफ कहा है कि IPL 2026 धोनी का आखिरी सीजन होगा. उथप्पा ने कहा कि अब कोई शक या अटकलें नहीं रहेंगी. इस सीजन के बाद धोनी खिलाड़ी के रूप में संन्यास ले लेंगे.
उन्होंने यह बात ऑक्शन के बाद कही, जब CSK की रणनीति साफ हो गई. उथप्पा का मानना है कि टीम अब युवा खिलाड़ियों पर फोकस कर रही है, जो बताता है कि धोनी जल्द ही मेंटर की भूमिका निभाएंगे.
चेन्नई सुपर किंग्स हमेशा अनुभवी खिलाड़ियों पर भरोसा करती रही है, लेकिन अब टीम का रुख बदल गया है. पिछले सीजन में युवा खिलाड़ी जैसे डेवाल्ड ब्रेविस, आयुष म्हात्रे और उर्विल पटेल ने अच्छा प्रदर्शन किया.
अब IPL 2026 के मिनी ऑक्शन में CSK ने और बड़ा कदम उठाया. अबू धाबी में हुए इस ऑक्शन में टीम ने दो युवा अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों पर भारी रकम लगाई.
उत्तर प्रदेश के 19 साल के लेफ्ट आर्म स्पिनर और बल्लेबाज प्रशांत वीर को 14.2 करोड़ रुपये में खरीदा. 20 साल के विकेटकीपर-बल्लेबाज कार्तिक शर्मा को भी 14.2 करोड़ रुपये दिए.
ये दोनों अब IPL इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी बन गए. इसके अलावा टीम ने राहुल चाहर और सरफराज खान जैसे खिलाड़ियों को भी शामिल किया. पहले रविंद्र जडेजा को राजस्थान रॉयल्स ट्रेड किया गया था.
धोनी को IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किया गया था. पिछले सीजन में ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल होने पर उन्होंने कप्तानी भी संभाली और लोअर ऑर्डर में उपयोगी योगदान दिया.
अब टीम में संजू सैमसन भी हैं, जो राजस्थान से ट्रेड होकर आए हैं. उथप्पा कहते हैं कि CSK युवा प्रतिभाओं को विकसित करने पर जोर दे रही है. धोनी की मेंटरशिप में नया जडेजा या नया विकेटकीपर तैयार करना टीम का प्लान है.