स्पोर्ट्स: आईपीएल 2026 के ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने एक युवा और प्रतिभाशाली बाएं हाथ के तेज गेंदबाज पर भरोसा दिखाया. यह खिलाड़ी मध्य प्रदेश से आने वाले मंगेश यादव हैं, जिन पर आरसीबी ने उम्मीद से कहीं ज्यादा रकम खर्च की. मंगेश को उनके बेस प्राइस से लगभग 1,633 प्रतिशत ज्यादा कीमत पर खरीदा गया. जहां मंगेश की बेस प्राइस सिर्फ 30 लाख रुपये थी, वहीं आरसीबी ने उन्हें 5.20 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. अब मंगेश आईपीएल के 19वें सीजन में आरसीबी की जर्सी में खेलते नजर आएंगे.
Fresh pace, left arm variety and plenty of promise. 🔥
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) December 16, 2025
Mangesh Yadav brings speed, handy contributions with the bat and hunger to prove himself at the highest level! 🙌
An exciting addition indeed. Welcome home, Mangesh. 🫶#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPLAuction #BidForBold pic.twitter.com/eBshU4BQvJ
मंगेश यादव के टीम में आने से आरसीबी की गेंदबाजी में नई विविधता देखने को मिलेगी. वह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और खास तौर पर अपनी तेज और सटीक यॉर्कर के लिए जाने जाते हैं. डेथ ओवरों में लगातार सही लाइन-लेंथ पर गेंद डालने की उनकी क्षमता उन्हें एक खतरनाक गेंदबाज बनाती है. यही वजह है कि आरसीबी की टीम ने उन पर इतना बड़ा दांव खेला.
ऑक्शन के दौरान मंगेश पर सबसे पहले आरसीबी ने बोली लगाई. इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) भी इस रेस में शामिल हो गई. दोनों टीमों के बीच जोरदार जंग देखने को मिली. जैसे-जैसे बोली आगे बढ़ी. कीमत 1 करोड़ रुपये को पार कर गई. आरसीबी और हैदराबाद लगातार एक-दूसरे को टक्कर दे रहे थे. बोली 4 करोड़ रुपये तक पहुंची, जहां हैदराबाद ने 4.2 करोड़ की बोली लगाई, लेकिन आरसीबी पीछे हटने के मूड में नहीं थी. यश दयाल के विकल्प के तौर पर एक मजबूत लेफ्ट-आर्म पेसर की तलाश में आरसीबी ने आखिरकार 5.20 करोड़ रुपये की बोली लगाकर मंगेश को अपने नाम कर लिया.
मंगेश यादव ने मध्य प्रदेश टी-20 लीग में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने ग्वालियर चीताज की ओर से खेलते हुए सिर्फ 21 ओवर में 14 विकेट लिए और टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. छह मैचों में उन्होंने तीन बार चार विकेट लिए. एक मुकाबले में उन्होंने केवल तीन ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट झटके, जो उनका यादगार स्पेल रहा.
इस शानदार प्रदर्शन के दम पर मंगेश को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मध्य प्रदेश की टीम के लिए खेलने का मौका मिला. सुपर लीग चरण में उन्होंने दो मैच खेले और तीन विकेट लिए. इसके अलावा उन्होंने बल्लेबाजी में भी उपयोगी योगदान दिया और 12 गेंदों में 28 रन बनाए.
10 अक्टूबर 2002 को जन्मे मंगेश यादव अब एक उभरते हुए ऑलराउंडर के रूप में देखे जा रहे हैं. वह बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी के साथ-साथ बाएं हाथ से बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. अब देखना होगा कि आईपीएल 2026 में मंगेश यादव आरसीबी के लिए कितना बड़ा असर डाल पाते हैं.