menu-icon
India Daily

IPL 2026 Auction: दिल्ली के लिए खेलेंगे पृथ्वी शॉ, घर वापसी पर स्टार बैटर ने किया भावुक पोस्ट

आईपीएल 2026 ऑक्शन में पृथ्वी शॉ को कोई भी खरीददार नहीं मिला था. हालांकि, अंतिम राउंड में दिल्ली ने उन्हें बेस प्राइस पर खरीद लिया और इसके बाद शॉ ने भावुक पोस्ट किया है.

mishra
Prithvi Shaw
Courtesy: X

नई दिल्ली: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में बड़ा सरप्राइज देखने को मिला. युवा ओपनर पृथ्वी शॉ की पुरानी टीम दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें फिर से अपनी टीम में शामिल कर लिया. 

अबू धाबी में 16 दिसंबर को हुई इस नीलामी में शॉ को सिर्फ 75 लाख रुपये की बेस प्राइस पर खरीदा गया. लंबे इंतजार के बाद घर वापसी होने पर शॉ काफी खुश हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर भावुक संदेश शेयर किया.

नीलामी में लंबा इंतजार और फिर घर वापसी

नीलामी की शुरुआत में पृथ्वी शॉ का नाम आया लेकिन कोई टीम ने बोली नहीं लगाई. दो बार अनसोल्ड रहने के बाद लग रहा था कि इस सीजन भी वे आईपीएल से बाहर रह जाएंगे. हालांकि, आखिरी एक्सेलरेटेड राउंड में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें अपनी टीम में जोड़ लिया. 

शॉ ने पहले सात सीजन दिल्ली के लिए ही खेला था लेकिन 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था. उस बार भी कोई खरीदार नहीं मिला और वे पूरा सीजन बाहर बैठे रहे. इस बार दिल्ली ने उन्हें कम कीमत पर वापस लेकर बड़ा मौका दिया. शॉ अब 26 साल के हो चुके हैं और वे अपनी पुरानी टीम में वापस आकर नई शुरुआत करना चाहते हैं.

इंस्टाग्राम पर भावुक संदेश

घर वापसी के बाद पृथ्वी शॉ ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की. इसमें उन्होंने लिखा, "बैक टू माय फैमिली" यानी "अपने परिवार में वापस". साथ में हार्ट इमोजी भी जोड़ी. 

यह संदेश देखकर साफ पता चलता है कि दिल्ली कैपिटल्स उनके लिए कितनी खास है. पहले अनसोल्ड होने पर उन्होंने उदासी जताई थी लेकिन जैसे ही दिल्ली ने उन्हें खरीदा वे खुशी से झूम उठे.

Prithvi Shaw
Prithvi Shaw

दिल्ली कैपिटल्स की अन्य खरीदारी

दिल्ली कैपिटल्स ने इस नीलामी में स्मार्ट तरीके से खिलाड़ी चुने. उन्होंने बेन डकेट और डेविड मिलर को उनकी बेस प्राइस पर ही लिया. इसके अलावा लुंगी एनगिडी, पथुम निसांका और काइल जैमिसन जैसे खिलाड़ी भी टीम में शामिल हुए. नीलामी खत्म होने तक दिल्ली के पास सिर्फ 35 लाख रुपये बचे थे.

दिल्ली कैपिटल्स की मुख्य खरीदारी

  • बेन डकेट - 2 करोड़
  • डेविड मिलर - 2 करोड़
  • आकिब नबी डार - 8.4 करोड़
  • पथुम निसांका - 5 करोड़
  • लुंगी एनगिडी - 2 करोड़
  • पृथ्वी शॉ - 75 लाख
  • सहिल पारेख - 30 लाख
  • काइल जैमिसन - 2 करोड़

Topics