भारत ने ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को 6 रन से हराकर पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर टेस्ट सीरीज़ 2-2 से ड्रॉ कर ली. तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने 5 विकेट झटककर जीत में अहम भूमिका निभाई. सीरीज़ में उन्होंने कुल 23 विकेट लिए. ऋषि सुनक ने इस मुकाबले को “अविश्वसनीय” बताया और जो रूट और हैरी ब्रुक की शानदार पारियों की सराहना की. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को पांच दिनों तक चलने वाला अविश्वसनीय अनुभव बताया.
ऋषि सुनक ने एक्स पर लिखा “अविश्वसनीय. इंग्लैंड के लिए दुख है, लेकिन क्या शानदार सीरीज़ रही. ब्रुक और रूट की साझेदारी, भारत की वापसी और स्लिंग के साथ वोक्स की बल्लेबाज़ी, यह सब आइकोनिक था. पांच दिन का टेस्ट क्रिकेट... इससे बेहतर कुछ नहीं.” उन्होंने माना कि यह मुकाबला टेस्ट क्रिकेट की आत्मा को पूरी तरह से जीवंत कर गया.
ओवल टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड का स्कोर 339/6 था, लेकिन खराब रोशनी और बारिश के कारण दिन का खेल जल्दी समाप्त हो गया. अंतिम दिन भारत ने केवल 28 रन के भीतर इंग्लैंड के बचे हुए चार विकेट निकाल दिए. मोहम्मद सिराज ने 5/104 और प्रसिद्ध कृष्णा ने 4/126 के आंकड़े के साथ मेज़बानों को धराशायी किया. खास बात ये रही कि चोट के बावजूद इंग्लैंड के क्रिस वोक्स मैदान पर डटे रहे और अंतिम बल्लेबाज़ के तौर पर बेहतरीन जुझारूपन दिखाया.
इस पांच मैचों की सीरीज़ की शुरुआत लीड्स में इंग्लैंड की 5 विकेट से जीत के साथ हुई थी. लेकिन भारत ने बर्मिंघम में 336 रनों की प्रचंड जीत से जोरदार वापसी की. लॉर्ड्स में इंग्लैंड ने 22 रनों से बढ़त फिर हासिल की, पर मैनचेस्टर टेस्ट में भारत ने अंतिम दिन दमदार बल्लेबाज़ी कर मुकाबला ड्रॉ कराया. आखिरी टेस्ट के पहले तीन दिन रोमांचक रहे और चौथे दिन रूट व ब्रुक की शतकीय पारियों ने मैच को इंग्लैंड की ओर मोड़ दिया था, लेकिन भारत की वापसी ने नतीजे को बदल दिया.