menu-icon
India Daily

दिल्ली में इस तारीख को खुलेगा टेस्ला का शोरूम, भारत में टेस्ला की कार खरीदने के लिए करने होंगे इतने लाख खर्च

टेस्ला ने भारतीय बाजार में अपनी मॉडल Y रियर-व्हील-ड्राइव (RWD) इलेक्ट्रिक SUV को पेश किया है, जो वर्तमान में दिल्ली, गुरुग्राम और मुंबई में रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
tesla showroom delhi

 इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला भारत में अपनी दूसरी पारी शुरू करने जा रही है. कंपनी 11 अगस्त को नई दिल्ली के एयरोसिटी में अपना दूसरा शोरूम खोलेगी. टेस्ला के आधिकारिक निमंत्रण के अनुसार, नया टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर, एयरोसिटी वर्ल्डमार्क 3 बिल्डिंग में स्थित होगा. इससे पहले, टेस्ला ने 15 जुलाई को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में मेकर मैक्सिटी मॉल में 4,000 वर्ग फुट का अपना पहला शोरूम खोला था.

टेस्ला ने भारत में लॉन्च किया Y मॉडल, कीमत 59 लाख

टेस्ला ने भारतीय बाजार में अपनी मॉडल Y रियर-व्हील-ड्राइव (RWD) इलेक्ट्रिक SUV को पेश किया है, जो वर्तमान में दिल्ली, गुरुग्राम और मुंबई में रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध है. मॉडल Y का स्टैंडर्ड RWD वेरिएंट 59.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और लॉन्ग रेंज RWD वेरिएंट 67.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है. डिलीवरी 2025 की तीसरी तिमाही से शुरू होगी. आयात शुल्क के कारण भारत में इसकी कीमत वैश्विक बाजारों की तुलना में अधिक है.

शानदार रेंज और परफॉर्मेंस

मॉडल Y स्टैंडर्ड RWD एक बार फुल चार्ज पर 500 किमी की रेंज देती है, जबकि लॉन्ग रेंज वेरिएंट 622 किमी तक की प्रभावशाली रेंज प्रदान करता है. परफॉर्मेंस के मामले में, स्टैंडर्ड RWD 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार 5.9 सेकंड में और लॉन्ग रेंज RWD 5.6 सेकंड में हासिल करता है. दोनों की टॉप स्पीड 201 किमी/घंटा है. फास्ट चार्जिंग से RWD ट्रिम में 15 मिनट में 238 किमी और लॉन्ग रेंज में 267 किमी की रेंज जोड़ी जा सकती है.

 6 रंग में उपलब्ध होंगीं टेस्ला की कारें

भारत में टेस्ला की ये कारें 6 रंगों में उपलब्ध होंगीं जिनमें स्टील्थ ग्रे, पर्ल व्हाइट मल्टी-कोट, डायमंड ब्लैक, ग्लेशियर ब्लू, क्विकसिल्वर और अल्ट्रा रेड शामिल हैं. अन्य रंगों के लिए 1.85 लाख रुपये तक का अतिरिक्त भुगतान करना होगा.