menu-icon
India Daily

Women's World Cup: चिन्नास्वामी में नहीं होंगे वर्ल्ड कप के मैच? आरसीबी परेड में भगदड़ के बाद केएससीए को सरकार की मंजूरी का इंतजार

आठ टीमों का यह 50 ओवरों का टूर्नामेंट 30 सितंबर से 2 नवंबर तक भारत में आयोजित होगा जिसका पहला मैच भारत और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु में होना है. इसी मैदान पर तीन अन्य मैच भी खेले जाएंगे, जिनमें एक सेमीफाइनल भी शामिल है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Women's World Cup
Courtesy: Social Media

Women's World Cup:  आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के मैच भारत और श्रीलंका में  खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 30 सितंबर से होगी और फाइनल मैच 2 नवंबर को खेला जाएगा. इस बीच बीसीसीआई और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) आगामी महिला एकदिवसीय विश्व कप के कार्यक्रम को लेकर चिंतित हैं, क्योंकि कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ को अभी तक बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैचों की मेजबानी के लिए राज्य सरकार से मंजूरी नहीं मिली है.

आठ टीमों का यह 50 ओवरों का टूर्नामेंट 30 सितंबर से 2 नवंबर तक भारत में आयोजित होगा जिसका पहला मैच भारत और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु में होगा. इसी मैदान पर तीन अन्य मैच भी खेले जाएंगे, जिनमें एक सेमीफाइनल भी शामिल है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के आईपीएल विजय परेड के दौरान हुई थी भगदड़

हालांकि, क्रिकबज़ की एक रिपोर्ट के अनुसार अब इन मैचों पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं क्योंकि जून में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के आईपीएल विजय परेड के दौरान हुई दुखद भगदड़ के बाद केएससीए आधिकारिक अनुमति का इंतजार कर रहा है. इस घटना में 11 लोगों की जान चली गई थी और 50 से ज़्यादा घायल हुए थे.

केएससीए के एक अधिकारी ने कहा कि हमने राज्य सरकार को पत्र लिखा है और जवाब का इंतज़ार कर रहे हैं. ऐसा नहीं है कि उन्होंने अनुमति देने से इनकार कर दिया है. अगर यही नीति होती तो वे मैसूर में महाराजा कप की अनुमति नहीं देते. इसलिए हम इंतज़ार कर रहे हैं.

चिन्नास्वामी में खेले जाने हैं चार मैच

चिन्नास्वामी स्टेडियम में चार मैच खेले जाने हैं. पहले मैच के बाद अगला मैच 3 अक्टूबर को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच, 26 अक्टूबर को भारत बनाम बांग्लादेश और 30 अक्टूबर को दूसरा सेमीफाइनल होगा. कुल मिलाकर, विश्व कप पांच शहरों में आयोजित किया जाएगा, जिनमें से चार हैं गुवाहाटी का एसीए स्टेडियम, इंदौर का होल्कर स्टेडियम, विशाखापत्तनम का एसीए-वीडीसीए स्टेडियम और कोलंबो का आर प्रेमदासा स्टेडियम.

महिला विश्व कप में आठ टीमें शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, न्यूज़ीलैंड, बांग्लादेश और पाकिस्तान, इसके अलावा मेजबान भारत और श्रीलंका भी शामिल हैं. कुल मिलाकर, 31 मैच खेले जाएंगे  28 लीग मैच, उसके बाद दो सेमीफ़ाइनल और फाइनल.