Rishabh Pant : भारतीय विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी समाप्त होने के बाद ऑस्ट्रेलिया से दिल्ली पहुंच चुके हैं. बुधवार को पंत एयरपोर्ट पर देखे गए . हवाई अड्डे से निकलते हुए उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पंत का चेहरा मुर्झाया हुआ लग रहा है. ऐसा लग रहा है टीम इंडिया BGT में कंगारुओं के हाथों मिली करारी हार को भूल नहीं पाई है. इतना ही टीम इंडिया के इस स्टार खिलाड़ी को एयरपोर्ट पर देखने के लिए फैंस भी उतावले नहीं हुए. उनके आस-पास भीड़ भी नहीं इकठ्ठा हुई.
8 जनवरी को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे ऋषभ पंत के साथ कुछ फैंस ने सेल्फी भी ली. लेकिन अगल-बगल खड़े और फैंस ने उनके साथ सेल्फी लेने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई. ऐसा लग रहा था कि पंत सफर करके थक गए हैं. उनके चेहरे पर थकान भी साफ देखी जा सकती है.
टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा निराशाजनक रहा है. भारत को 3-1 से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी गंवानी पड़ी. एक दो बल्लेबाजों को छोड़ दे तो टीम इंडिया के किसी भी बल्लेबाज का बल्ला पूरी सीरीज में नहीं चला. ऋषभ पंत भी इस सीरीज में अपनी वो छाप नहीं छोड़ पाए जिसके लिए वह जाने जाते हैं. सीरीज के आखिरी मैच में पंत के बल्ले से रन निकले. उन्होंने फिफ्टी जड़ी लेकिन जल्दी ही वह आउट भी हो गए.
Rishabh Pant back in India after BGT. pic.twitter.com/0O3iSF62rd
— Riseup Pant (@riseup_pant17) January 8, 2025
ऋषभ पंत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के 5 मैचों की 9 पारियों में 28.33 की औसत से 255 रन बनाए. इस सीरीज में पंत के बल्ले से 24 छौके और 6 छक्के निकले. लेकिन उनकी पारी टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सकी. खैर टीम इंडिया के खिलाड़ियों की इंडिया वापसी हो चुकी है.
22 जनवरी से टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैचों और 3 वनडे मैचों की सीरीज शुरू हो रही है. अभी इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस सीरीज में कुछ नए चेहरों के साथ पुराने चेहरों की भी वापसी हो सकती है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भी टीम का ऐलान होना है. चैंपियंस ट्रॉफी में किसे मौका मिलेगा किसे नहीं यह देखना दिलचस्प होगा.