ICC Rankings: आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारत के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत ने छठे स्थान पर पहुंचकर एक बड़ी छलांग लगाई है. हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन के दम पर पंत ने यह मुकाम हासिल किया है.
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शतक जड़ने वाले पंत ने एक्सीडेंट के बाद शानदार वापसी की है. वहीं, यशस्वी जायसवाल को भी एक स्थान का फायदा हुआ है और वह अब पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं.
भारतीय टीम के तीन बल्लेबाज टॉप 10 में अपनी जगह बनाए हुए हैं. हालांकि, रोहित शर्मा को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में खराब प्रदर्शन के कारण 5 रैंकिंग का नुकसान हुआ है. अब भारतीय कप्तान 10वें स्थान पर खिसक गए हैं.
गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन 871 रेटिंग अंकों के साथ टॉप पर बने हुए हैं. वहीं, जसप्रीत बुमराह ने एक स्थान का फायदा हासिल करके दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. रविंद्र जडेजा भी एक स्थान ऊपर चढ़कर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं.
श्रीलंका के लेफ्ट आर्म स्पिनर प्रबथ जयसूर्या को बॉलिंग रैंकिंग में 5 स्थान का फायदा हुआ है. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 9 विकेट लिए थे.
आईसीसी की ताजा रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. ऋषभ पंत की वापसी भारतीय टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. वहीं, रोहित शर्मा और विराट कोहली को अपनी रैंकिंग सुधारने के लिए और मेहनत करने की जरूरत है.
वनडे में अफगानिस्तान के ओपनर रहमनुल्लाह गुरबाज टॉप-10 में पहुंचने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं, विराट कोहली और रोहित शर्मा को 5-5 पायदान का नुकसान हुआ है.