menu-icon
India Daily

शुभमन गिल दूसरे टेस्ट के बाद वनडे सीरीज से भी होंगे बाहर! रोहित या राहुल नहीं यह खिलाड़ी होगा कप्तान

शुभमन गिल की चोट के बाद अब भारत की कप्तानी को लेकर बहस छिड़ी हुई है. वे वनडे सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं और उनकी जगह स्टार खिलाड़ी कप्तानी कर सकता है.

Shubman Gill
Courtesy: @ImTanujSingh (X)

नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाना है. इस सीरीज की समाप्ति के बाद दोनों टीमें 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलती हुई दिखाई देने वाली हैं.

हालांकि, भारत के लिए दूसरे टेस्ट से पहले समस्या है क्योंकि कप्तान शुभमन गिल चोटिल हैं और अब तक पूरी तरह से फिट नहीं हैं. यही नहीं अब गिल के वनडे सीरीज में भी खेलने को लेकर खतरा मंडरा रहा है. 

शुभमन गिल का चोटिल होना

अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान शुभमन गिल को गर्दन में ऐंठन की समस्या हुई थी. वे एक स्वीप शॉट खेलने के बाद मैदान से चले गए थे और फिर डॉक्टर्स ने उन्हें कम से कम एक सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी थी.

गिल पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं और टीम के साथ गुवाहाटी पहुंचे हैं लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में उनका खेलना सवालों के घेरे में है. यही नहीं वनडे सीरीज में भी खेलने पर सस्पेंस है.

गिल की जगह ऋषभ पंत बन सकते हैं कप्तान

रेवस्पोर्ट्ज की एक रिपोर्ट के मुताबिक गिल दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं. गिल की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम की कमान सौंपी जाएगी क्योंकि वे टेस्ट टीम के उपकप्तान भी हैं.

इसके अलावा अगर गिल वनडे सीरीज से भी बाहर होते हैं, तो पंत ही वनडे में भी भारत की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं. गिल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और इसी वजह से उन्हें चोटिल होने से बचाने के लिए वनडे सीरीज में भी आराम दिया जा सकता है.

ऋषभ पंत पहले भी कर चुके हैं कप्तानी

ऋषभ पंत अगर भारत को वनडे में लीड करते हैं, तो पहली बार इस फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. हालांकि, वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही टी20 सीरीज में कप्तानी कर चुके हैं. 

पंत ने साल 2019 में प्रोटियाज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में अगुवाई की थी. यह सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त किया था क्योंकि 1 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था.

Topics