menu-icon
India Daily

हार्दिक पांड्या ने चुपके से कर ली माहिका शर्मा से सगाई? सगाई की अंगूठी देख कंफ्यूज हुए फैंस

क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और एक्टर मॉडल माहिका शर्मा की ताजा तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर सगाई की अफवाहों को हवा दे दी है. माहिका की उंगली में दिखी चमकीली अंगूठी ने लोगों में सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या दोनों ने चुपचाप सगाई कर ली है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Hardik-Mahieka Engagement - India Daily
Courtesy: Instagram

मुंबई: क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और मॉडल एक्टर माहिका शर्मा इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाए हुए हैं. अक्टूबर में अपने रिश्ते को ऑफिशियल करने के बाद से दोनों अक्सर साथ नजर आते हैं और फैंस भी उनकी पोस्ट पर खूब रिएक्ट करते हैं. लेकिन इस बार चर्चा सिर्फ रोमांस की नहीं बल्कि एक बड़े सवाल की है क्या हार्दिक पांड्या ने माहिका शर्मा से सगाई कर ली है.

हार्दिक की ताजा इंस्टाग्राम पोस्ट में साझा की गई तस्वीरों में माहिका की उंगली में एक चमकती हुई अंगूठी नजर आई जिसने देखते ही इंटरनेट पर अफवाहों की बरसात शुरू कर दी.

माहिका शर्मा अंगूठी ने खींचा सबका ध्यान

हार्दिक ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक फोटो डंप शेयर किया और कैप्शन लिखा, 'मेरे बड़े 3 नीला दिल ओम और क्रिकेट बैट.' पोस्ट में उनके क्रिकेट मोमेंट्स, बेटे अगस्त्य और पालतू कुत्तों के साथ बिताए पल, और माहिका के साथ कई खूबसूरत तस्वीरें शामिल थीं. दोनों को घर पर पूजा करते हुए भी देखा गया और साथ में जिम करते हुए भी.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Hardik Pandya (@hardikpandya93)

लेकिन जिसने फैंस को तुरंत चौका दिया वो था माहिका की उंगली में एक चमकदार रिंग. एक यूजर ने लिखा, 'लगता है जिस तरह वह इस रिश्ते को दिखा रहा है.' दूसरे ने कहा, 'OMG मुझे पहली पोस्ट से ही ऐसा लगा था.' कई लोगों ने लिखा कि दोनों बहुत सीरियस लग रहे हैं और यह रिंग शायद सगाई की है.

क्या सच में हार्दिक पांड्या ने कर ली सगाई?

सोशल मीडिया पर कमेंट्स की भरमार दिखाती है कि फैंस को लगता है कि हार्दिक और माहिका ने रिश्ता अगले पड़ाव पर ले लिया है. एक कमेंट में लिखा था, 'जिस तरह से वह अंगूठी दिखा रही है शायद उनकी सगाई हो गई है.' हालांकि दोनों ने सगाई की खबर पर चुप्पी साध रखी है. कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है.

हार्दिक का नाम सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चाओं में रहता है. इससे पहले हार्दिक ने 2020 में नताशा स्टेनकोविक से शादी की थी और बेटे अगस्त्य का जन्म उसी साल हुआ था. 2023 में दोनों के अलग होने की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरीं और बाद में कपल ने इसे कन्फर्म किया.