menu-icon
India Daily

न्यूजीलैंड सीरीज से पहले बड़े संकट में रिंकू सिंह, हनुमान-गणेश जी की AI रील पहुंचाएगी जेल!

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले रिंकू सिंह की AI रील विवादों में आ गई है. धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में उनके खिलाफ अलीगढ़ में शिकायत दर्ज की गई है.

Kanhaiya Kumar Jha
न्यूजीलैंड सीरीज से पहले बड़े संकट में रिंकू सिंह, हनुमान-गणेश जी की AI रील पहुंचाएगी जेल!
Courtesy: X/@ayush_m255

नई दिल्ली: टीम इंडिया 21 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने जा रही है. इस अहम सीरीज से युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह एक बार फिर राष्ट्रीय टीम में वापसी कर रहे हैं. हालांकि मैदान पर बल्ले से कमाल दिखाने से पहले वह एक सोशल मीडिया विवाद में फंस गए हैं. रिंकू द्वारा साझा की गई एक AI रील को लेकर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लगे हैं. इस मामले ने क्रिकेट और सोशल मीडिया दोनों ही जगत में चर्चा तेज कर दी है.

दरअसल, रिंकू सिंह ने हाल ही में अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक रील साझा की थी. इस रील में वह अपनी क्रिकेट सफलता का श्रेय भगवान को देते नजर आते हैं. वीडियो में भगवान हनुमान, भगवान विष्णु, भगवान शिव और भगवान गणेश को कार में बैठे और काला चश्मा पहने दिखाया गया है. इसी के साथ रिंकू सिंह के छक्के मारने के दृश्य भी जोड़े गए हैं. यह वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से तैयार किया गया था.

धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप

रील सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली. कई प्रशंसकों ने इसे रिंकू की आस्था से जोड़कर सकारात्मक बताया. वहीं कुछ लोगों ने इसे धार्मिक प्रतीकों का गलत चित्रण करार दिया. आरोप लगाया गया कि देवी-देवताओं को इस तरह दिखाना आस्था का अपमान है. देखते ही देखते यह मामला सोशल मीडिया से निकलकर कानूनी दायरे में पहुंच गया.

करणी सेना की शिकायत

विवाद बढ़ने के बाद करणी सेना ने रिंकू सिंह के खिलाफ अलीगढ़ के थाना सासनी गेट में लिखित शिकायत दर्ज कराई. संगठन का कहना है कि यह रील धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली है और इस पर कार्रवाई होनी चाहिए. करणी सेना के पदाधिकारियों ने मांग की है कि रिंकू सिंह सार्वजनिक रूप से माफी मांगें. पुलिस ने शिकायत प्राप्त होने की पुष्टि की है और मामले की जांच की जा रही है.

मैदान पर रिंकू की हालिया वापसी

क्रिकेट की बात करें तो रिंकू सिंह हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश टीम की कप्तानी करते नजर आए थे. उनकी अगुवाई में यूपी की टीम ने क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया. हालांकि क्वार्टर फाइनल में सौराष्ट्र के खिलाफ 17 रन से हार के बाद टीम बाहर हो गई. टूर्नामेंट में रिंकू ने कुछ अहम पारियां खेलकर अपनी फॉर्म का संकेत दिया था.

टी20 सीरीज से पहले बढ़ी चुनौती

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज को रिंकू सिंह के लिए खुद को साबित करने का बड़ा मौका माना जा रहा है. लंबे समय बाद टीम इंडिया में उनकी वापसी हुई है और फैंस उनसे बड़ी उम्मीदें लगाए बैठे हैं. लेकिन AI रील विवाद ने उनकी तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. अब सबकी नजर इस बात पर है कि यह मामला किस दिशा में जाता है और रिंकू मैदान पर अपने खेल से सुर्खियां बटोर पाते हैं या नहीं.