menu-icon
India Daily

Irani Cup के लिए हुए रेस्ट ऑफ टीम इंडिया का ऐलान, पृथ्वी शॉ की वापसी, गायकवाड़ को कमान

Irani Cup 2024 Squad: ईरानी कप 2024 के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया टीम का ऐलान कर दिया गया है. ऋतुराज गायकवाड़ को टीम की कमान सौंपी गई है. यह मुकाबला 2023 की रणजी ट्रॉफी चैंपियन मुंबई के खिलाफ खेला जाएगा. मुंबई की कप्तानी अजिंक्य रहाणे करेंगे.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Irani Cup 2024
Courtesy: IDL

Irani Cup 2024 Squad: ईरानी कप 2024 के लिए दोनों टीमों का ऐलान कर दिया गया है. रेस्ट ऑफ इंडिया की कमान युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी गई है, जबकि मुंबई की कप्तानी अनुभवी अजिंक्य रहाणे करेंगे. रेस्ट ऑफ इंडिया को इस बार 2023 की रणजी ट्रॉफी चैंपियन मुंबई से भिड़ना होगा. 

रहाणे से होगी गायकवाड़ की भिड़ंत

मुंबई की कमान अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे संभालेंगे. यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 1 से 5 अक्टूबर तक खेला जाएगा. पिछले साल रेस्ट ऑफ इंडिया ने रणजी ट्रॉफी जीतने वाली सौराष्ट्र को हराकर ईरानी कप पर कब्जा किया था. इस बार वे अपने खिताब का बचाव करने उतरेंगे.

रेस्ट ऑफ इंडिया का दमदार स्क्वाड

रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम में कई युवा और अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं. टीम में ईशान किशन जैसे विकेटकीपर-बल्लेबाज भी शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में दलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था. इसके अलावा, ध्रुव जुरेल और यश दयाल को भी टीम में जगह मिली है, जो बांग्लादेश सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम में भी शामिल थे.

6 साल बाद मुंबई ने की वापसी

मुंबई ने पिछले साल रणजी ट्रॉफी जीतकर शानदार वापसी की थी. टीम ने 6 साल बाद यह खिताब जीता था. अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में मुंबई ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. ईरानी कप भारतीय घरेलू क्रिकेट का सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंटों में से एक है. यह मुकाबला रणजी ट्रॉफी विजेता और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच खेला जाता है.

ईरानी कप 2024 में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. रेस्ट ऑफ इंडिया की युवा टीम और मुंबई की अनुभवी टीम के बीच मुकाबला काफी रोमांचक होगा. रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. इनमें से कुछ खिलाड़ी बांग्लादेश सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम में भी शामिल हैं.

रेस्ट ऑफ इंडिया टीम: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, सारांश जैन, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, यश दयाल, रिकी भुई, शाश्वत रावत, खलील अहमद और राहुल चाहर.

मुंबई टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), पृथ्वी शॉ, आयुष म्हात्रे, मुशीर खान, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, हार्दिक तमोरे, सिद्धांत अधटराव, शम्स मुलानी, तनुष कोटियान, हिमांशु सिंह, शार्दूल ठाकुर, मोहित अवस्थी, मोहम्मद जुनैद खान और रॉयस्टन दियास.

मैच की डिटेल्स

टीमें: रेस्ट ऑफ इंडिया बनाम मुंबई
कप्तान: ऋतुराज गायकवाड़ (रेस्ट ऑफ इंडिया), अजिंक्य रहाणे (मुंबई)
स्थान: इकाना स्टेडियम, लखनऊ
तारीख: 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर, 2024