menu-icon
India Daily

बांग्लादेश पहुंचते ही अरेस्ट हो जाएंगे शाकिब अल हसन? BCB ने दे दिया जवाब

Shakib Al Hasan: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के ऑल राउंडर शाकिब अल हसन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज है. पिछले कई महीनों से वह अपने देश नहीं गए हैं. ऐसे में ये कहा जा रहा है कि बांग्लादेश पहुंचने पर उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है.

India Daily Live
Edited By: India Daily Live
shakib al hasan
Courtesy: Social Media

Shakib Al Hasan: बांग्लादेश की टीम इस समय भारत के दौरे पर है. शाकिब अल हसन भी टीम का हिस्सा हैं. शाकिब पर उनके देश में हत्या का मुकदमा दर्ज है. ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि क्या बांग्लादेश वापस जाने पर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा या फिर नहीं. इस मामले में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि शाकिब को परेशान नहीं किया जाएगा. 

दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट मैच हो चुका है. पहले टेस्ट मैच को भारत ने 280 रनों से अपने नाम किया. 27 सितंबर से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. 2 टेस्ट मैच के बाद बांग्लादेश और भारत के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी.

शाकिब अल हसन पर दर्ज है हत्या का मुकदमा

अगस्त में बांग्लादेश की शेख हसीना सरकार का खात्मा हो गया था. आंदोलनकारियों ने पीएम आवास पर धावा बोल दिया था, जिसके चलते शेख हसीना को देश छोड़कर भारत में शरण लेनी पड़ी. शाकिब अल हसन शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग के सांसद भी हैं. उनके ऊपर एक आंदोनलकारी छात्र की मौत को लेकर  हत्या का मुकदमा दर्ज है. इस केस में 147 लोगों के नाम हैं. इसमें शाकिब को  भी आरोपी बनाया गया है. अब इस सवाल ने जोर पकड़ ली है कि क्या शाकिब की गिरफ्तारी होगी या नहीं. 

जब बांग्लादेश में तख्तापलट हुआ उस समय शाकिब अल हसन देश में थे भी नहीं. और वो तब से गए भी नहीं. एक दूसरा सवाल ये उठ रहा है कि क्या कोई व्यक्ति न रहते हुए भी किसी की हत्या कर सकता है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने साफ-साफ जवाब दे दिया है कि शाकिब अल हसने को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी. 

नहीं होगी गिरफ्तारी!

बांग्लादेशी बोर्ड में क्रिकेट ऑपरेशंस के प्रमुख शहरयार नफीस ने मंगलवार को कहा कि जब शाकिब अल हसन वापस बांग्लादेश लौटेंगे तो उन्हें परेशानी नहीं होगी. कार्यवाहक सरकार के मुख्य सलाहकार, कानूनी सलाहकार और खेल सलाहकार ने साफ कर दिया है कि किसी को भी बेवजह परेशान नहीं किया जाएगा. 

वहीं, बांग्लादेश के कानूनी सलाहकार आसिफ नजरूल ने उम्मीद जताई है कि देश लौटने पर शाकिब अल हसन को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा. क्योंकि उनके ऊपर सिर्फ एक ही मुकदमा दर्ज है. ऐसे में संभावना कम है कि पुलिस उन्हें गिरफ्तार करे.