Video: रविचंद्रन अश्विन ने छेड़ा विवाद, बोले - 'हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं, ये सिर्फ...'
Ravichandran Ashwin: भारत के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हिंदी को लेकर नया विवाद छेड़ दिया है. उनका कहना है कि हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नही है और इसको लेकर कोई भी बात नही होनी चाहिए.
Ravichandran Ashwin: भारत के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक बार फिर से हिंदी भाषा को लेकर विवाद छेड़ दिया है. बता दें कि हमारे देश में कई बार हिंदी को लेकर विवाद हुए हैं. भारत के दक्षिणी इलाके से इस भाषा को लेकर अक्सर विवाद सामने आते रहते हैं और अब अश्विन भी इसमें शामिल हो गए हैं.
उनका कहना है कि हिदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नही है और इसको लेकर कोई भी बात नही होनी चाहिए. ये सिर्फ बाकी भाषाओं की तरह ही बस एक भाषा है. ऐसे में अश्विन के इस बयान से एक बार फिर से इसकी चर्चा जोरों पर जा सकती है. इससे पहले कई बार इसको लेकर विवाद हो चुके हैं और इस बार अश्विन जैसे व्यक्ति की तरफ से इस तरह का बयान सुनने को मिला है.
अश्विन ने विवाद को दिया जन्म
अश्विन ने यह टिप्पणी तमिलनाडु के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के स्नातक समारोह में की, जहाँ हिंदी का उपयोग हमेशा से एक संवेदनशील विषय रहा है, जिस पर तीखी प्रतिक्रियाएँ हुई हैं. छात्रों को संबोधित करते हुए अश्विन ने पूछा कि क्या समारोह में भाग लेने वाले लोग हिंदी में सवाल पूछने के लिए तैयार हैं, अगर वे अंग्रेजी या तमिल में सहज नहीं हैं.
इसके बाद वहीं पर मौजूद कुछ छात्रों ने तमिल के नारे लगाए और जब एक छात्र ने हिंदी का नाम लिया तो सभी चुप हो गए. इसी को देखते हुए पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने कहा कि "मुझे लगा कि मुझे यह कहना चाहिए. हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है. यह एक आधिकारिक भाषा है." अब उनके इस बयान के बाद से ही इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अश्विन ने हाल ही में लिया था संन्यास
अगर अश्विन की बात करें तो उन्होंने हाल ही में समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मैच के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद इस खिलाड़ी ने इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया था. उन्होंने बीच सीरीज में ही ऐसा करने का फैसला किया था और अब उन्होंने एक नई बहस छेड़ दी है.
और पढ़ें
- टीम इंडिया में होगी तिहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी की वापसी! विजय हजारे ट्रॉफी में 4 शतक ठोककर बरपाया कहर
- कौन हैं भारत के लिए डेब्यू करने वाली सयाली सतघरे? घरेलू क्रिकेट में एक ही मैच में 7 विकेट लेकर मचाया था हंगामा
- 'अश्विन का अपमान किया गया...,' मनोज तिवारी ने दिग्गज स्पिनर के संन्यास को लेकर किया बड़ा दावा