Ranji Trophy 2024: रजणी ट्रॉफी 2024 का सीजन आखिरी पड़ाव पर है. मुंबई की टीम ने तमिलनाडु को हराकर 48वीं बार फाइनल में एंट्री ली. अब दूसरी टीम विदर्भ और मध्य प्रदेश में से कोई एक होगी. इस सीजन मुंबई के लिए 25 साल के युवा खिलाड़ी ने गेंद और बल्ले से कमाल किया है. खास बात ये है कि यह प्लेयर इस सीजन 481 रन बनाने के साथ ही 22 विकेट भी ले चुका है.
क्रिकेट पंडित इसे दूसरा हार्दिक पांड्या भी कह रहे हैं, कुछ फैंस मान रहे हैं कि यह टीम इंडिया में आर अश्विन का बढ़िया विकल्प होगा. आखिर ये प्लेयर कौन है और क्यों इसकी इतनी ज्यादा चर्चा हो रही है, चलिए जानते हैं. इस प्लेयर का नाम तनुश कोटियन है. जिन्होंने इस सीजन मुंबई की टीम के लिए फाइनल में पहुंचाने में बड़ा योगदान दिया. अपने आलराउंडर खेल से उन्होंने ना सिर्फ फैंस का दिल जीता बल्कि टीम इंडिया के दरवाजे खटखटाए हैं.
In nine games, Mumbai found themselves in precarious situations in six. Yet the 'Khadoos' lower order, led by Tanush Kotian, time and again rescued them from dire straits.
— Cricbuzz (@cricbuzz) March 4, 2024
✍️ @vijaymirror #RanjiTrophy
तनुश कोटियन एक परफेक्ट आलराउंडर हैं. वो टीम इंडिया के महान स्पिनर आर अश्विन की तरह ही ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हैं. दाएं हाथ से बढ़िया बैटिंग भी कर लेते हैं. खास बात ये है कि क्वार्टर फाइनल मुकाबले में इस युवा क्रिकेटर ने नंबर 10 पर आकर शतक जमाया था. फिर सेमीफाइनल में नंबर 10 पर नाबाद 89 रन बना डाले. इस सीजन वे 9 मैचों में 48 की औसत से 481 रन बना चुके हैं. जिनमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं.
Rare moments in Ranji Trophy.
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) February 27, 2024
Tushar Deshpande came at number 11 for Mumbai in Ranji Trophy and scored the century (123 of 129 ) and this is highest individual score at number 11 in Ranji Trophy.
Tanush Kotian also added 120 not out at number 10. pic.twitter.com/utIH9k5fYf
तनुश कोटियन इस सीजन मुंबई के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं. सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में उनका दूसरा नंबर है. मुंबई के लिए मोहित अवस्थी ने सबसे ज्यादा 35 शिकार किए हैं. वहीं भूपेन लालवानी ने सबसे ज्यादा 533 रन बनाए हैं.
Mumbai's Tail(ent)ender
— MumbaiCricket (@cricket_mumbai) March 5, 2024
✓#TanushKotian and @TusharD_96
No 10 and 11 : century each in Quarterfinal. Second highest 10th wicket partnership
✓@imShard Century in Semi finals.
Tanush Kotian 89* in Semi
That's the #Mumbai Culture
✓Putting price on your wicket.#MumbaiCricket pic.twitter.com/ZrXkCoOD0c
यह खिलाड़ी आईपीएल 2024 में नजर नहीं आएगा, क्योंकि इस सीजन की नीलामी के दिन ही तनुष का गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध बताया गया, जिसकी वजह से उन्हें किसी ने नहीं खरीदा. वे अनसोल्ड रहे. इसके बाद इस प्लयेर ने रणजी में दम दिखायाऔर सभी का ध्यान एक बार फिर अपनी ओर खींचा है.
तनुष कोटियन का फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर बढ़िया है. उन्होंने 25 मैच में 45 से ज्यादा की औसत से 1131 रन बनाए हैं. वहीं स्पिन गेंदबाजी करते हुए करीब 28 की औसत से 68 विकेट लिए हैं.